Asian Games 2023: भारतीय पुरुष 10 मीटर एयर राइफल टीम ने सेमवार को यहां एशियाई खेलों में निशानेबाजी प्रतियोगिता के दूसरे दिन विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता.
Asian Games एशियन गेम्स 2023 में ऐतिहासिक पल: भारत ने शूटिंग में जीता गोल्ड मेडल, 10 मीटर एयर राइफल में तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड। भारत की 10 मीटर पुरुष राइफल टीम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया।
भारतीय टीम ने 1893.7 का स्कोर बनाया और चीन के 1893.3 प्वाइंट्स के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।
रुद्रांक्ष पाटिल, एश्वरी तोमर और दिव्यांश पवार ने 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में जीत दर्ज की। भारत ने एशियन गेम्स 2023 में पहला गोल्ड मेडल जीता।
भारत ने 19वें एशियाई खेलों में अपने पहले दिन की शुरुआत सिल्वर मेडल जीतकर की थी. वो मेडल भारत को शूटिंग में महिलाओं के टीम इवेंट में मिला था. पहले दिन 3 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज जीतने के बाद अब दूसरे दिन का आगाज भारत ने और भी बेहतरीन अंदाज में किया है.