रेलवे ने हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस सप्ताहिक ट्रेन 17019/17020 का विस्तार करते हुए इसे हिसार तक कर दिया है। अब ट्रेन सीकर, झुंझुनूं और लोहारू होते हुए संचालित होगी।
शेखावाटी के लोगों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे की ओर से हैदराबाद से जयपुर चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन का 26 सितंबर से सीकर, झुंझुनूं, लोहारू, सादुलपुर होकर हिसार तक विस्तार किया गया है।
रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी कर बताया कि गाड़ी संख्या 17020 और 17019 का विस्तार करते हुए इसे हिसार तक कर दिया गया है
दरअसल रेलवे की ओर से हैदराबाद से जयपुर चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन का 26 सितंबर से सीकर, झुंझुनूं, लोहारू, सादुलपुर होकर हिसार तक विस्तार किया गया है। गाड़ी संख्या 17019 हिसार- हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन हिसार से मंगलवार सुबह 7.15 बजे रवाना होकर सुबह 11 बजे चिड़ावा, 11.33 बजे झुंझुनूं आएगी। इस ट्रेन का झुंझुनूं में स्वागत किया जाएगा। यह ट्रेन दोपहर 12.08 बजे नवलगढ़, 12.45 बजे सीकर तथा 3 बजकर 15 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी। जयपुर से दोपहर 3.30 बजे रवाना होकर गुरुवार सुबह 7.30 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। वापसी में यह हर शनिवार को हैदराबाद से रवाना होकर सोमवार को झुंझुनूं आएगी।
इस ट्रेन में झुंझुनूं से 470 रुपए में हैदराबाद तक का सफर किया जा सकेगा। स्लीपर में 790 रुपए में किराया लगेगा
Rajasthan Election 2023 : बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची वायरल, जाने क्या है पूरा सच
सांसद ने की थी रेलमंत्री से मांग : पिछले दिनों सांसद नरेंद्रकुमार खीचड़ ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर हैदराबाद- जयपुर एक्सप्रेस का झुंझुनूं होकर विस्तार करने की मांग की थी। इसके बाद रेलवे ने इस पर प्रस्ताव बनाया है।
यहां रहेगा स्टॉपेज
इस ट्रेन के रींगस, सीकर, नवलगढ़, झुंझुनूं चिड़ावा, लोहारू, सादुलपुर में स्टॉपेज रहेगा। यह ट्रेन जयपुर से गुरुवार दोपहर 3:10 बजे रवाना होकर शनिवार सुबह 5:25 बजे हैदराबाद पहुंचती है।
वापसी में यह ट्रेन शनिवार को हैदराबाद से दोपहर 3:10 बजे चलकर सोमवार सुबह 5:25 बजे जयपुर पहुंचती है। यह ट्रेन दोपहर एक बजे हिसार पहुंचेगी। उधर, दैनिक यात्री संघ ने शनिवार को चिड़ावा रेलवे स्टेशन क्षेत्र में मिठाई बांटकर प्रसन्नता जताई।
हिसार से प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 05:50 बजे प्रस्थान करके गुरुवार को सुबह 07:30 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।
इन शहरों के लिए मिलेगी कनेक्टिविटी
हैदराबाद ट्रेन का विस्तार करने से हैदराबाद, सिकंदराबाद, निजामाबाद, हजूर साहिब नांदेड़, औरंगाबाद, जलगांव, भुसावळ, बुरहानपुर, इटारसी, भोपाल, उज्जैन, नागदा, रतलाम, नीमच, निम्बाहेड़ा, चितौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजय नगर, अजमेर, जयपुर जाने में सहूलियत रहेगी। यहां रहेगा स्टॉपेज इस ट्रेन का रींगस, सीकर, नवलगढ़, झुंझुनूं, चिड़ावा, लोहारू, सादुलपुर व सिवानी में स्टॉपेज रहेगा।
मंडल रेल प्रबंधक आए, विकास कार्य का लिया जायजा
मंडल रेल प्रबंधक विकास पुरवार मंगलवार दोपहर बाद झुंझुनूं आए। यहां उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने यहां भवन के मुख्य प्रवेश द्वार, लिफ्ट लगाने के स्थान, नए वेटिंग एरिया, फूड प्लाज, पार्किंग स्थल सहित नए कार्य के बारे में अब तक हुई प्रगति जानी।
अधिकारियों को सभी कार्य तय समय पर करवाने व गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए। डीआरएम का लुहारू तक जाना प्रस्तावित था, लेकिन वे झुंझुनूं से ही जयपुर लौट गए। वहीं कर्मचारियों ने भी अपनी मांग रखी। नवलगढ़ स्टेशन का भी जायजा लेकर जरूरी निर्देश दिए।
खबरें और भी है ….
अब WhatsApp पर भी मिलेंगे PM नरेंद्र मोदी, लाइव हुआ चैनल, ऐसे जुड़ सकते हैं आप
PM Narendra Modi WhatsApp Channel: आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तमाम प्लेटफॉर्म्स पर फॉलो करते होंगे या फिर उनसे जुड़े होंगे. अब आप वॉट्सऐप पर भी नरेंद्र मोदी से जुड़ सकते हैं. पीएम मोदी का वॉट्सऐप चैनल लाइव हो गया है. हाल में ही वॉट्सऐप ने अपने प्लेटफॉर्म पर ये फीचर जोड़ा है. आइए जानते हैं आप किस तरह से पीएम मोदी से वॉट्सऐप पर जुड़ सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं. आप उनसे X (पहले ट्विटर), फेसबुक, इंस्टाग्राम और दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर फॉलो कर सकते हैं.
इस लिस्ट में अब वॉट्सऐप का भी नाम जुड़ चुका है. यानी आप वॉट्सऐप पर PM मोदी से जुड़ सकते हैं. आपके मन में सवाल होगा कि बिना उनके नंबर के आप उनसे कैसे जुड़ सकते हैं?
दरअसल, वॉट्सऐप के लेटेस्ट फीचर की मदद आप ऐसा कर सकते हैं. इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने पिछले हफ्ते ही WhatsApp Channel फीचर को रोलआउट किया है, जो धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक पहुंच रहा है. इस प्लेटफॉर्म की मदद से आप PM नरेंद्र मोदी को फॉलो कर सकते हैं.
कैसे फॉलो करना होगा?
PM मोदी से वॉट्सऐप पर जुड़ने के लिए आपको सबसे पहले अपने वॉट्सऐप को अपडेट करना होगा. अगर आपके वॉट्सऐप पर चैनल फीचर नहीं है, तो उसे अपडेट करें. इसके बाद आपको वॉट्सऐप ओपन करना होगा. आप ध्यान देंगे कि Status की जगह अब आपको Update का ऑप्शन दिखेगा.