1.20 करोड़ का ऑनलाइन सट्टा : 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार | Jhunjhunu News झुंझुनूं जिले की बड़ी खबर

पुलिस थाना नवलगढ की बड़ी कार्यवाही, करीब 01.20 करोड रुपये का ऑनलाईन सट्टा चलाते 07 आरोपी गिरफतार ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

आरोपीगण के कब्जे से 16 मोबाईल फोन 02 लेपटॉप तथा करीब 01.20 करोड रुपये के ऑनलाईन सट्टे के हिसाब के रजिस्टर किये गये जन्त ।

आरोपी गजेन्द्र उर्फ बंटी है पुलिस थाना नवलगढ़ का हिस्ट्रीशीटर

नवलगढ में ऑनलाईन सट्टा चलाते हुए 07 आरोपीयों को गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जे से 02 लेपटॉप, 16 मोबाईल फोन, विभिन्न बैंको के डेबिट कार्ड, सिम कार्ड, इंटरनेट राउटर तथा करीब 01.20 करोड रुपये के ऑनलाईन सट्टे के हिसाब के रजिस्टर जब्त किये गये।

-: घटना का विवरण :-

दिनांक 25.09.2023 को श्री कृष्णराज जांगिड आरपीएस (प्रो.) वृताधिकारी वृत नवलगढ को सूचना मिली कि मकान मनीन्द्र चौबदार (माली) निवासी वार्ड न. 14, मोचियों का मोहल्ला, नवलगढ के अन्दर गजेन्द्र उर्फ बंटी निवासी नवलगढ ऑनलाईन जुआघर का संचालन कर रहा है। उक्त सूचना के आधार पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार श्री कृष्णराज जांगिड आरपीएस प्रो. वृताधिकारी वृत नवलगढ तथा श्री गिरधारी लाल उ.नि. थानाधिकारी थाना नवलगढ मय जाप्ता द्वारा मनीन्द्र चौबदार के मकान से पुलिस थाना नवलगढ के हिस्ट्रीशीटर गजेन्द्र उर्फ बंटी तथा 6 अन्य आरोपीयों को ऑनलाईन सट्टा चलाते हुए गिरफतार किया जाकर उनके कब्जे से 02 लेपटॉप, 16 मोबाईल फोन, विभिन्न बैंको के डेबिट कार्ड, सिम कार्ड, इंटरनेट राउटर तथा करीब 01.20 करोड रुपये के ऑनलाईन सट्टे के हिसाब के रजिस्टर जब्त किये गये तथा प्र. स. 365 / 2023 धारा 420, 120बी भादस, 66 डी आईटी एक्ट तथा धारा 3/4 आरपीजीओ में दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

-: पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही :-

1. ऑनलाईन सट्टा की सूचना प्राप्त होने पर श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला झुंझुंनू के निर्देशानुसार वृत कार्यालय तथा पुलिस थाना नवलगढ़ की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंच कर आरोपी गजेन्द्र उर्फ बंटी व 06 अन्य को दस्तयाब कर उसके कब्जे से 02 लेपटॉप, 16 मोबाईल फोन, विभिन्न बैंको के डेबिट कार्ड, सिम कार्ड, इंटरनेट राउटर तथा करीब 01.20 करोड़ रुपये के ऑनलाईन सट्टे के हिसाब के रजिस्टर जब्त किये गये।

2. गिरफतारशुदा आरोपी गजेन्द्र उर्फ बंटी पुलिस थाना नवलगढ का हिस्ट्रीशीटर होकर आदतन अपराधी है जिसके विरुद्ध जिला झुंझुंनू तथा सीकर में विभिन्न प्रकरण दर्ज हैं।

3. गिरफतारशुदा आरोपीयों को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया जाकर ऑनलाईन सट्टा के अवैध कार्य में अन्य व्यक्तियों की भूमिका के संबंध में अनुसंधान किया जायेगा।

-: गिरफतार आरोपीगण का विवरण:-

1. गजेन्द्र उर्फ बंटी पुत्र श्री बजरंगलाल जाति जाट उम्र 31 साल निवासी वार्ड न. 14, रामदेवजी मंदिर के पीछे, नवलगढ थाना नवलगढ़ जिला झुंझुंनू

2. शान्तनु सारस्वत पुत्र श्री अंजनी कुमार जाति ब्राहमण उम्र 26 साल निवासी वार्ड न. 06, मण्डी गेट नवलगढ थाना नवलगढ जिला झुंझुंनू

3. अनिल पुत्र श्री भागीरथ मल जाति जाट उम्र 25 साल निवासी बीदसर थाना बलारा जिला सीकर

4. धनराज टण्डन पुत्र श्री छतराम टेलर जाति टण्डन उम्र 22 साल निवासी वार्ड न. 14, ओमपुर कॉलोनी, ओमपुर रजका मार्ग, थाना ओमपुर जिला कोरबा (छतीसगढ)

5. शिवम साहू पुत्र श्री जगदीश प्रसाद जाति तेली उम्र 25 साल निवासी वार्ड न. 14, ओमपुर कॉलोनी, ओमपुर रजका मार्ग, थाना ओमपुर जिला कोरबा (छत्तीसगढ)

6. आकाश राठौड पुत्र श्री बलराम राठौड़ जाति राजपूत उम्र 23 साल निवासी वार्ड न. 14, ओमपुर कॉलोनी, ओमपुर रजका मार्ग, थाना ओमपुर जिला कोरबा (छतीसगढ)

7. रुपेश चौहान पुत्र श्री सीताराम जाति चौहान उम्र 24 साल निवासी वार्ड न. 14, ओमपुर कॉलोनी, ओमपुर रजका मार्ग, थाना ओमपुर जिला कोरबा (छत्तीसगढ़)

उप राष्ट्रपति कल आएंगे पिलानी
बिट्स में आयोजित समारोह में लेंगे भाग

झुंझुनूं, 26 सितंबर। माननीय उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी धर्मपत्नी डॉ सुदेश धनखड़ के साथ 27 सितम्बर को अपनी एक दिवसीय यात्रा पर झुंझुनूं जिले के पिलानी कस्बे में आएंगे।

जिला कलक्टर डॉ. खुशाल ने बताया कि माननीय उप राष्ट्रपति बुधवार को सुबह 7 बजे दिल्ली से रवाना होकर 7.55 बजे पिलानी के बिट्स हैलीपेड पर आएंगे। इसके बाद वे बिट्स पिलानी कैम्पस में आयोजित समारोह में भाग लेने के बाद सुबह 9.30 बजे हैलीपेड से बीकानेर के लिए रवाना होंगे।

ई.वी.एम. की कार्यप्रणाली के संबंध में मतदाताओं को किया जाएगा जागरूक

झुंझुनूं, 26 सितंबर। आगामी विधानसभा आम चुनाव में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस.डी.एम.) कविता गोदारा ने बताया कि झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम एवं वीवीपैट के संबंध में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दो जागरूकता दलो का गठन किया गया है।

यह जागरूकता दल विधानसभा क्षेत्र के भीड़ भाड वाले सार्वजनिक स्थलों यथा तहसील कार्यालय, बस स्टेण्ड, कॉलेज, व्यस्तम चौराहों आदि पर ईवीएम डैमोंस्टे्रशन सेंटर स्थापित करने एवं राजकीय वाहन के माध्यम से ईवीएम डैमोंस्टे्रशन वैन का संचालन कर आम नागरिकों एवं नव मतदाताओं को इस बारे में हैण्डज ऑन एवं मॉक पोल करवाकर जागरूक किया जाएगा।

अल्पसंख्यक विभाग द्वारा मोटिवेशन सेमिनार एवं भामाशाह सम्मान

झुंझुनूं, 26 सितम्बर। अल्पसंख्यक मामलात विभाग झुंझुनूं द्वारा मोटिवेशन सेमिनार का आयोजन सोमवार को किया गया, जिसके मुख्य अतिथि जिला कलक्टर डॉ. कुशाल यादव थे। साथ ही विभाग द्वारा सिविल सेवाओं व विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु संचालित निःशुल्क कॉचिंग के लिए किये गये सहयोग हेतु भामाशाहों मुबारीक अली, मतलब चायल, अनवार खान, सफी मोहम्मद खान, उमर कुरैशी, इकराम अली, घनश्याम पारीक, करम इलाही का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में छात्रा आयना खान, तरन्नुम व अलीजा खान को बोर्ड परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में जिला कलक्टर खुशाल, कमिश्नर शौकत अली खान, चीफ इंजि. अख्तर हुसैन, उप निदेशक विप्लव न्योला, उपनिदेशक अशफाक खान, घनश्याम पारीक आदि ने परीक्षार्थियों को मोटिवेशन प्रदान किया। जिला कलक्टर ने बताया कि विद्यार्थियों को सकारात्कम सोच व नये विचारों के साथ तैयारी करनी चाहिए एवं लक्ष्य पर स्पष्ट नजर होनी चाहिए कड़ी मेहनत व अनुशासित जीवन ही सफलता की कुंजी है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. अनीस व जिला कार्यक्रम अधिकारी नेहा झाझड़िया ने कार्यक्रम में पधारे हुए सभी आगन्तुकों का स्वागत किया ।

शहीद इंद्र सिंह सैनी की 10वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देकर किया रक्तदान

शहीद इंद्र सिंह सैनी की पुण्यतिथि पर हुआ 204 यूनिट रक्तदान

झुंझुनू। झुंझुनू शहर के प्रथम शहीद इंद्र सिंह सैनी की 10वीं पुण्य तिथि पर बागड़ रोड स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक बजरंग लाल सैनी एवं राकेश सैनी ने बताया कि शहीद इंद्र सिंह सैनी की दस वीं पुण्यतिथि पर स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें शहर की सैकड़ो गणमान्य जन ने शहीद मूर्ति पर पुष्प माला एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया। साथ ही प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। रक्तदान शिविर में 204 युवाओं ने रक्तदान किया। रक्तदान हेतु राजस्थान अस्पताल जयपुर ब्लड बैंक एवं ढूकिया अस्पताल ब्लड बैंक की टीम ने रक्तदान संग्रहण में सहयोग किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता कमल कांत शर्मा थे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष दिनेश सुंडा, वक़्ब बोर्ड के अध्यक्ष एम डी चौपदार, उपभोक्ता मंच के अध्यक्ष मनोज मील,पूर्व उप जिला प्रमुख बनवारी लाल सैनी, डॉक्टर कमल चंद सैनी, राष्ट्रीय सैनी सभा जिलाध्यक्ष अजय सैनी, राष्ट्रीय सैनी सभा जिला संरक्षक जगदीश प्रसाद सैनी थे। इस मौके पर भाजपा नेता कमलकांत शर्मा ने कहा कि शहीद इंद्र सिंह सैनी शहर के प्रथम वीर शहीद हुए हैं। आज देश ऐसे वीर शहीदों की बदौलत ही सुरक्षित हाथों में है। ईश्वर के बाद शहीद वीर जवान हर क्षेत्र में हमारी मदद करते हैं। ऐसे वीर शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि देने से हमें गर्व की अनुभूति होती है। इस मौके पर राष्ट्रीय सैनी सभा के संगठन महामंत्री सुभाष सैनी, इंद्राज सैनी, विनोद सैनी बगड़, भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश सहल, संतोष सैनी, सुनील मोरवाल अनिल जोशी, पिंटू पुरोहित, शहीद इंद्र सिंह सैनी के पुत्र दलिप सैनी, राकेश सैनी, मनोज सैनी, प्रताप सैनी, शहीद के भाई बजरंग लाल सैनी, राजेन्द्र सैनी, नंदलाल सैनी सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य जन ने शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर पेंटर पुरुषोत्तम कुमावत ने देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी।