Free Cycle Yojana 2023: छात्रों को सरकार दे रही फ्री साइकिल
बेटियों को साइकिल देने की तैयारी: झुंझुनूं में 14 हजार से अधिक छात्राओं को मिलेगी साइकिल
झुंझुनूं : प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री बालिका साइकिल प्रोत्साहन योजना के तहत हर साल कक्षा 9वीं की छात्राओं को साइकिल का निःशुल्क वितरण करती है. लेकिन पिछले सत्र में साइकिलों का वितरण नहीं हो सका था
इस साल विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले साइकिलों का वितरण करने की प्लानिंग है इस साल चुनाव को देखते हुए विभाग ने सत्र 2022-23 व 2023-24 की सूचना सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से मांगी थी।
झुंझुनूं जिले की 14 हजार 49 छात्राओं को साइकिल दी जाएगी। पिछले सत्र प्रदेश की करीब साढ़े तीन लाख बेटियों को पूरे साल पैदल ही स्कूल जाकर नवीं कक्षा पास करके दसवीं में पहुंची हैं।
निशुल्क साइकिल वितरण योजना की शुरुआत वर्ष 2007-08 में हुई थी। योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की उप्रावि उत्तीर्ण होने बाद माध्यमिक विद्यालय की आवास से दूरी अधिक होने से बेटियां शिक्षा वंचित रह जाती थी, इसका उद्देश्य स्कूल और घर की दूरी अधिक होने से बालिकाएं स्कूल नहीं जाती पाती है। ऐसी बालिकाओं को सुगम आवागमन के लिए सरकार ने यह योजना शुरू की थी।
साइकिल वितरण कब होगा स्पष्ट नहीं
इस साल शैक्षणिक सत्र शुरू हुए ढाई महीने बीत गए है। फिर भी दूर-दराज से स्कूल आने वाली जिले की 14 हजार 36 छात्राओं को अब तक साइकिल का इंतजार है। स्थिति ये है कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल दूर होने से छात्राएं पैदल आने को मजबूर है। वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी भी इस बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे है। ऐसे में बेटियों को साइकिल का वितरण कब तक होगा यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
वाउचर देने को कहा था पिछले सत्र में बालिकाओं के लिए विभाग की ओर से साइकिलों का वितरण करने के बजाय वाउचर देने की योजना बनाई गई थी। जिसमें बालिकाओं को साइकिल की राशि का वाउचर दिया जाना था। जिससे वे साइकिल खरीद सकें। लेकिन किसी कारण यह योजना भी ठंडी पड़ गई।
साइकिल वितरण योजना लिए योग्यता
🔹छात्रा ग्रामीण क्षेत्र की स्थानीय निवासी होनी चाहिए ।
🔹राजकीय विद्यालय में क्लास 8th पास कर क्लास 9th में दाखिला लेने वाली छात्राये ।
🔹छात्रा के घर और विद्यालय के मध्य की दूरी 02 किमी से ज्यादा एवं 05 किमी से कम होनी चाहिए ।
🔹विद्यार्थी के स्थायी निवास स्थान के बीच-बीच की दूरी 02 KM व्यास के आस – पास के क्षेत्रफल में कोई विद्यालय नहीं होना चाहिए ।
🔹छात्रा को राज्य सरकार द्वारा किसी दूसरे तरह का यातायात सुविधा या फ़ायदा नहीं मिल रहा है ।
राजस्थान की विभिन्न जिलों में साइकिल वितरण
1. झुंझुनू 14049 2. अलवर 34911 3. बांसवाड़ा 39854 4. बारां 14303 5 बाड़मेर 39976 6. भरतपुर 23795 7. भीलवाड़ा 32571 8. बीकानेर 26438 9. बूंदी 14869 10. चितौड़गढ़ 17345 11. चूरू 22053 12. दौसा 20467 13. धौलपुर 17975 14. डूंगरपुर 26757 15. गंगानगर 18288 16. हनुमानगढ़ 17092 17. जयपुर 46324 18. जैसलमेर 7960 19. जालौर 23931 20. झालावाड़ 18135 21. अजमेर 30379 22. जोधपुर 37724 23. करौली 16032 24. कोटा 15888 25. नागौर 31055 26. पाली 22641 27. प्रतापगढ़ 15067 28. राजसमंद 16513 29. सवाई माधोपुर 15178 30. सीकर 21462 31. सिरोही 12609 32. टोंक 16237 33. उदयपुर 39913 कुल 758791