रोहित गोदारा गैंग के मुख्य गुर्गा सहित चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

SP परिस देशमुख के एक्शन को देख अपराधियों में मची खलबली, SP देशमुख के निर्देशन में जीण माताजी पुलिस की लगातार 2 बड़ी कार्रवाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

रोहित गोदारा गैंग का मुख्य गुर्गा समेत तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

50 हज़ार इनामी बदमाश मुख्य गुर्गा रतन सिंह और मंजूर गिरफ्तार

DYSP जाकिर अख्तर के सुपरविजन में SHO रिया चौधरी ने की कार्रवाई, पुलिस ने आरोपी रतन सिंह से लोडेड पिस्टल भी की बरामद, आरोपी रतन सिंह गैंग के लिए फिरौती मांगने का करता था काम

80 लाख रुपए की मांगी थी फिरौती


इन आरोपियों ने बंदूक की नौक पर बीकानेर में एक व्यापारी से 80 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी. बीकानेर के जयनारायण व्यास थाने से वांछित दोनों आरोपी रतन सिंह और मंजूर देशनोक पुलिस थाने का हार्डकोर अपराधी है. रतन सिंह के खिलाफ दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे हैं. दोनों अपराधी गैंग को वाहन एवं सहायता उपलब्ध कराने वाले आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी राधेश्याम गुर्जर पर दो हजार का इनाम है और सीकर सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है.

सीकर जिले के पहाड़ी क्षेत्र में फरारी काटने आए थे दोनों आरोपी

SHO रिया चौधरी को भनक लगते ही तत्परता से तीनों आरोपियों को दबोचा, गैंग को वाहन एवं सहायता उपलब्ध कराने वाले को भी किया गिरफ्तार, आरोपी राधेश्याम गुर्जर को देसी कट्टा और दो कारतूस के साथ किया गिरफ्तार आरोपी राधेश्याम गुर्जर है 2 हज़ार का इनामी बदमाश

सीकर सदर थाना का हिस्ट्रीशीटर है राधेश्याम गुर्जर, 20 मुकदमे दर्ज, जीण माता और दांतारामगढ़ थाने से वांछित आरोपी है राधेश्याम, संपूर्ण कार्रवाई के दौरान कांस्टेबल रमेश और प्रेम कुमार की रही विशेष भूमिका, जीण माताजी थाना पुलिस तीनों आरोपियों से कर रही है पूछताछ

टीम के द्वारा किये गये प्रयास व कार्यवाही:-

प्रथम कार्यवाही – गठित टीम द्वारा पुलिस थाना जीणमाता क्षेत्र मे अवैध हथियारो एवं क्षेत्र में संचालित गैंगो की आपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतू विशेष आसूचना संकलन हेतू श्री रमेश कुमार कानि नं 449 व श्री प्रेम कुमार कानि नं 1129 हेतू नियुक्त किया गया। टीम सदस्यों द्वारा आसूचना संकलन कर जानकारी उपलब्ध करवायी गयी की रोहित गोदारा गैंग का मुख्य गुर्गा 50 हजार रूपये का ईनामी बदमाश अपने साथी मंजूर के साथ एक वेगनार गाडी में बैठकर जीणमाता से गौरियाँ की तरफ जा रहा है। दोनो आरोपी 80 लाख की फिरौती के मामले में वांछित है । जिनके पास हथियार हो सकते है। जिनके पीछे हम लगे हुये है। उक्त आसूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये श्रीमती रिया चौधरी उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना जीणमाताजी मय टीम के रेवासा से आगे गौरियाँ रोड पर पहूचे । जहां पर पूर्व से वेगनार गाडी का पीछा कर रहे टीम सदस्यो ने हाथ का ईशारा कर वेगनार गाडी में आरोपी होना बताया जिस पर टीम द्वारा अथक प्रयास व कड़ी मेहनत कर बिना अपनी जान की परवाह किये अदम्य साहस का परिचय देते हुये खतरनाक आयुध की जानकारी होते हुये भी अपनी जान को जोखिम में डालकर रोहित गोदारा गैंग के मुख्य सक्रिय गुर्गे ईनामी बदमाश रतन सिंह व उसके साथी मंजूर को लोडेड पिस्टल सहित धर दबोचा। जिनके कब्जे से एक देशी पिस्टल मय 1 राउण्ड व वेगनार कार को जब्त किया गया है। दोनो आरोपियों ने बंदूक की नोक पर बीकानेर में व्यापारी से 80 लाख रूपये की फिरोती मांगी थी । फिरोती के मामले में थाना जय नारायण व्यास व थाना गजनेर जिला बिकानेर में

वांछित है दोनो आरोपी आरोपी रतन सिंह पुलिस थाना देशनोक का हार्डकोर अपराधी है, जिसके विरूद्ध 20 गम्भीर प्रकरण दर्ज है। आरोपी रतन सिंह विभिन्न थानो मे वांछित है। फिरौती मांगने के लिए रोहित गोदारा देता है रतन सिंह को प्रतिमाह 01 लाख रूपये आरोपी रतन सिंह कर चुका है, पुलिस पर जानलेवा हमला, इस मामले में जारी स्थाई गिरफ्तारी वारंट के साथ 05 थानों का स्थाई वारंटी है ।

द्वितीय कार्यवाही :- रोहित गोदारा गैंग के मुख्य गुर्गे रतन सिंह व मंजूर को पनाह एवं वाहन उपलब्ध करवाने वाले पुलिस थाना सदर सीकर के हिस्ट्रीशीटर एवं ईनामी आरोपी विजय सिंह उर्फ राधेश्याम गुर्जर पुत्र श्री रामदेव सिंह जाति गुर्जर उम्र 32 साल निवासी मण्डावरा पुलिस थाना सदर सीकर जिला सीकर को ग्राम आंतरी में जीणमाता पुलिस द्वारा एक देशी कटटा मय दो जिंदा कारतूस सहित धर दबोचा। दिनांक 25.09.23 को समय करीब 4 पीएम पर थानाधिकारी पुलिस थाना जीणमाता से ईतला प्राप्त हुई कि सुभाष गुर्जर निवासी रैवासा जो कि गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग के गुर्गों को शरण देना जानकारी में आया है एवं बाबा ग्रुप को सक्रिय करने के लिए इसका मूवमेंट जीणमाता से दांतारामगढ की तरफ है। आदि ईतला पर श्री मुकेश कुमार हैड कानि 887 मय श्री खेमचन्द कानि 1124 श्री शिवलाल कानि. 614 मय सरकारी वाहन चालक श्री रामचन्द्र हैड कानि. 421 मय लेपटॉप प्रिन्टर मय अनुसंधान बॉक्स मय पिस्टल के थाने से रवाना होकर उक्त सुभाष गुर्जर की तलाश करते हुए दांता जीणमाता रोड पर अमरपुरा स्टैण्ड पर पहुचा तो जीणमाताजी की ओर से सामने से एक व्यक्ति भगता हुआ आता दिखाई दिया जो पुलिस की गाडी को देखकर रोड को छोडकर साईड में खेतों में तेजी से भागते हुए जाने लगा । जिस पर हैड कानि को उक्त व्यक्ति पर शक हुआ, जिसे जाप्ते की मदद से घेरा देकर रोका गया व भागने का कारण पूछा। उक्त व्यक्ति घबराया हुआ मिला एवं कोई संतोषजनक जबाव नहीं दिया। जिसको हैड कानि मय जाप्ता द्वारा तसल्ली देकर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सुभाष गुर्जर पुत्र श्री सांवर मल जाति गुर्जर उम्र 23 साल निवासी रैवासा थाना जीणमाताजी जिला सीकर का होना बताया। सुभाष गुर्जर ने बाबा ग्रुप को सक्रिय करने के लिए हथियार लेकर आना बताया । उक्त शक्स द्वारा बाबा ग्रुप को सक्रिय करने के उद्देश्य से अवैध हथियार व कारतूस अपने कब्जे में रखने पर एक अवैध देशी कटटा व एक जिन्दा कारतूस रखने पर मु न 345 / 2023 धारा 3/25, 25 थाना दांतारामगढ पर दर्ज कर अनुसंधान जारी है । 6 ) आर्म्स एक्ट में इनामी बदमाश रतन सिंह को फरारी कटवाने वाला 02 हजार रूपये का इनामी बदमाश है। गिरफ्तार आरोपी राधेश्याम जीणमाता व दांतारामगढ पुलिस थाना के 05 मामलों में वांछित हैगिरफ्तार आरोपी राधेश्याम गुर्जर पुलिस थाना सदर सीकर का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ 20 प्रकरण दर्ज है।

तृतीय कार्यवाही :- रोहित गोदारा गैंग के गुगों को पैसे मंगवाने के लिए खाता नम्बर उपलब्ध करवाने वाले सुभाष गुर्जर को जीणमाता थाने की आसूचना पर श्री उमराव सिंह उ.नि. थानाधिकारी थाना दांतारामगढ द्वारा ग्राम अमरपुरा में देशी कट्टे सहित गिरफ्तार किया गया। सुभाष गुर्जर के विरूद्ध पुलिस थाना जीणमाता पर कुल 12 अभियोग पंजीबद्ध है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणो से अवैध हथियार खरीद फरोक्त व अन्य हथियारो के बारे मे तथा गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में अभियुक्तगण से पूछताछ की जा रही है। सुभाष ने रोहित गोदारा गैंग को फरारी के लिए उपलब्ध करवाया था वाहन व घर । रोहित गोदारा गैंग के गुर्गों को पैसे मंगवाने के लिए खाता नम्बर भी उपलब्ध करवाये थे। सुभाष गुर्जर के खिलाफ पुलिस थाना जीणमाता में कुल 10 प्रकरण पंजीबद्ध है।