Nexa Evergreen से जुड़ी बड़ी खबर | नेक्सा कम्पनी की 205 करोड़ की जीएसटी चोरी पकड़ी

Nexa Evergreen कम्पनी से जुड़ी बड़ी खबर : पकड़ी 205 करोड़ की जीएसटी चोरी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

nexa evergreen dholera news,nexa evergreen latest news,nexa evergreen news,nexa evergreen dholera,nexa evergreen latest update,nexa evergreen dholera investment,nexa evergreen news today,nexa evergreen company dholera latest news update,nexa evergreen update,nexa evergreen,latest news nexa evergreen,nexa evergreen company dholera news update,nexa evergreen company,dholera nexa evergreen news,nexa evergreen dholera

नेक्सा कंपनी की 205 करोड़ की जीएसटी चोरी पकड़ी

राजस्थान, गुजरात और दिल्ली में करीब 30 फर्जी फर्में बना कर किया घपला, सीकर की नेक्सा एवरग्रीन धोलेरा समूह की कारस्तानी, निवेशकों को कमीशन और धोखा दे कराया निवेश, प्रधान आयुक्त CGST अलवर, जयप्रकाश सिंह के निर्देश पर की जांच

2700 करोड़ के निवेश पर वसूला 5 फीसदी की दर से प्रशासनिक शुल्क, प्रशासनिक शुल्क के नाम पर हुई करीब 140 करोड़ की वसूली, जाचं में एक हजार करोड़ रुपए प्रोत्साहन राशि और इनाम के रूप में किए वितरित, जांच में 1140 करोड़ की अघोषित आय का भी लगा पता, अपर आयुक्त कर अपवंचना बसंत गढ़वाल के नेतृत्व में हुई जांच, मामले की विस्तृत जांच अब भी जारी

सीकर पुलिस ने गुजरात में धोलेरा सिटी प्रोजेक्ट के नाम से ठगी करने वाले नेक्सा एवरग्रीन कंपनी से जुड़े चार आरोपियों को 4 मार्च को गिरफ्तार किया गया था

नेक्सा कंपनी से जुड़ी विस्तृत खबर के लिए क्लिक करें

पुलिस अधिकारी बन नेक्सा एवरग्रीन में कराया निवेश, 48 लाख रु. ठगे

करोड़ों रुपए की ठगी करने वाली नेक्सा एवरग्रीन कंपनी के मामले में एक और खुलासा हुआ है। कंपनी में पैसा निवेश करवाने के लिए एक शख्स मदन ने खुद को उद्योग नगर ने थाने में पुलिस अधिकारी बता दिया था। पीड़ितों से कहा कि कंपनी में पुलिस ही नहीं बल्कि कई फौजियों ने भी पैसा निवेश किया है। इसलिए डरने की जरूरत नहीं। आपका पैसा कहीं नहीं जाएगा। बदले में गुजरात धोलेरा में आपको प्लॉट भी मिल सकता है।

उद्योग नगर पुलिस के अनुसार कोर्ट इस्तगासे के जरिए तीन मामले दर्ज किए हैं। परिवादियों में एक ग्राम डुडवा का राजेश कुमार, नौरंगपुरा जिला चूरू निवासी नरेश पूनिया और गांव कूदन का राजेश शामिल है। इनका आरोप है कि रणवीर बिजारणिया व सुभाष बिजारणिया सहित दर्जनभर लोगों ने झांसा दिया कि नेक्सा एवरग्रीन कंपनी में पैसा निवेश करने पर आपको दोगुना फायदा होगा। 50 हजार रु. लगाओगे तो आपको 60 हफ्तों तक 1356 रु. मिलेंगे।

इसलिए इन लोगों ने अपने व अपने परिचितों के नेक्सा कंपनी में करीब 48 लाख रु. निवेश कर दिए। जो, कंपनी के अकाउंट व नकद सहित फोनपे किए गए हैं। रिटर्न के तौर पर कुछ पैसा तो इनको वापस मिला। लेकिन बाद में पता लगा कि इन लोगों ने जनवरी में कंपनी के ऑफिस बंद कर दिए हैं। कहा गया कि कंपनी का कोई इश्यू होने पर सरकार से पदाधिकारियों की बातचीत चल रही है।

मामला शॉटआउट होते ही आपको पैसा या प्लॉट मिल जाएंगे। परंतु आश्वासन के बावजूद अभी तक उनको पैसा लौटाया नहीं गया है और साफ तौर पर मना कर दिया गया है। पुलिस ने तीनों मामले दर्ज कर जांच एएसपी रामचंद्र मूंड को सौंप दी है।

Nexa Breaking News | नेक्सा एवरग्रीन कंपनी

Nexa Evergreen कंपनी में डूबे निवेशकों के अरबों रुपए, शेखावाटी में भी पिछले साल भर से सक्रिय थी कंपनी

नेक्सा एवरग्रीन प्राइवेट लिमिटेड एक निजी कंपनी है, जिसका CIN नंबर U70109GJ2021PTC122089 है, जिसे 1 वर्ष (ओं) 9 महीने (6 दिन) को दिनांक 17-अप्रैल-2021 को शामिल किया गया था। नेक्सा एवरग्रीन प्राइवेट लिमिटेड को गैर-सरकारी कंपनी के रूप में वर्गीकृत किया गया है और यह आरओसी- अहमदाबाद में स्थित कंपनियों के रजिस्ट्रार में पंजीकृत है

कम्पनी के अहमदाबाद में हेड ऑफिस के साथ साथ अलग अलग शहरों में 35 से ज्यादा ऑफिस चल रहे थे सभी बंद है। कम्पनी के सीएमडी रणवीर बिजारनिया, एमडी सुभाष बिजारनिया ग्राम पनलवा, जिला सीकर राजस्थान तथा एक अन्य एमडी बनवारी महरिया कूदन जिला सीकर सभी लोगो का हजारों करोड़ रुपए लेकर कम्पनी बंद कर फरार है। महोदय, जो लोग पीड़ित हैं वे मुख्य रूप से सेना के जवान / पूर्व सेना, सरकारी शिक्षक पुलिस कर्मियों के साथ किसान मजदूर वर्ग हैं। लोकल समाचार पत्रों से पता लगा की कम्पनी लगभग 20,000 CR का घोटाला कर चुकी है। इसकी देश के विभिन्न राज्यों के पुलिस थानों में हजारो FIR हो चुकी है। लोगों से पैसे लेने के लिए कम्पनी कई बैंक खातों का इस्तेमाल करती थी जिनमे से कुछ निम्न है :-

  1. नेक्सा एवरग्रीन धोलेरा अकॉउंट नंबर 409001834698, IFSC- RATN0000213, RBL Bank,

Jaipur 2. नेक्सा एवरग्रीन धोलेरा अकाउंट 10096062755 IFSC IDFB0042128 IDFC Bank, Jaipur

  1. नेक्सा कोलोनीजेर अकाउंट नंबर 2221217744027532, IFSC-AUBL0002177, AU BANK SIKAR, RAJASTHAN
  2. नेक्सा एवरग्रीन बिल्डर्स अकाउंट नंबर 922020041625919, IFSC UTIB0004679, AXIS BANK SIKAR, RAJASTHAN
  3. नेक्सा मारुती बिल्डर्स अकाउंट नंबर- 209315630082, IFSC- ESFB0016024, EQUITAS SMALL

FINANCE BANKI

  1. धोलेरा राइट चॉइस अकाउंट नंबर – 10107870505

IFSC IDFB0040112, IDFC THANE MAHARASHTRA BANKI