Jhunjhunu स्टेट जीएसटी झुंझुनू टीम की बड़ी कार्रवाई : पांच ट्रकों को पकड़ा,30 लाख की कर चोरी की आशंका

झुंझुनू स्टेट जीएसटी झुंझुनू टीम की बड़ी कार्रवाई : पांच ट्रकों को पकड़ा,30 लाख की कर चोरी की आशंका

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

ट्रकों में करीब 30 लाख रुपए की कर चोरी की आशंका विभाग ने जताई है। ट्रक चालको के पास ई वे बिल नहीं मिला।

वाणिज्यिक कर विभाग झुंझुनू के संयुक्त आयुक्त सुनील मील के नेतृत्व मे कर चोरी में संलिप्त वाहनों के विरूद्ध चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के तहत झुंझुनू टीम द्वारा फर्निचर, ग्वार, गारमेंटस एवं आयरन स्केप परिवहनित कर रहे पांच ट्रकों को रोककर कर चोरी की आशंका में इंटरसेप्ट किया है। विभाग द्वारा ट्रकों में लदे माल की जांच हेतु कर भवन झुंझुनू में खड़ा किया गया है।

Sgst झुंझुनू के संयुक्त आयुक्त सुनील मील ने बताया कि एक वाहन को चूरू से दिल्ली फर्निचर, दूसरा झुंझुनूं से दिल्ली ग्वार, तीसरा गुजरात से हरियाणा कपडा एवं चौथा झुंझुनूं से हरियाणा आयरन स्क्रैप परिवहनित करते हुए कर चौरी की आशंका में निरुद्ध कर आगामी जांच की जा रही है ।

झुंझुनू टीम की कार्यवाही में सहायक आयुक्त डॉ. परवीन, नवज्योत सिंह एवं राज्य कर अधिकारी अरूण गावड़िया एवं दीपक गर्दा तथा गार्ड अरूण निर्मल शामिल रहे।

खबरें और भी है ….

बिजली के नए कनेक्शन या जले हुए ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए डायल टॉल फ्री नम्बर की सेवा शुरू

झुंझुनू : अजमेर डिस्कॉम द्वारा गत माह अगस्त में सेंट्रलाइज्ड कॉल सेंटर- सीसीसी पर प्रारम्भ की गई सुविधा “नए बिजली कनेक्शन के लिए डायल टॉल फ्री नम्बर-18001806565 का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। अजमेर डिस्कॉम द्वारा उपभोक्ताओं एवं आवेदकों के लिए नए बिजली कनेक्शन की प्रक्रिया में ऑनलाइन रिक्वेस्ट दर्ज कराने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, इससे बिजली का कनेक्शन लेने की प्रक्रिया सहज व सरल हो गई है और आमजन को कार्यालय के चक्कर भी नहीं काटने पडते है।

इसके अलावा हमारे कृषि उपभोक्ता जले हुए या खराब ट्रांसफार्मरों को बदलने की रिक्वेस्ट भी यहां दर्ज करा सकते है। अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक एन. एस. निर्वाण ने बताया कि यह देखा गया है की कई बार उपभोक्ता सिर्फ जानकारी, सूचना लेने के उद्देश्य से ही रिक्वेस्ट दर्ज करा लेते है और जब सम्बंधित विद्युत कार्यालय द्वारा सम्पर्क किया जाता है तो उन्हे रिक्वेस्ट निरस्त या वापिस लेनी पडती है।

2 अक्टूबर को आयोजित होगी सद्भावना दौड़

झुंझुनू : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर 2 अक्टूबर को सुबह 6.30 बजे स्वर्ण जंयती स्टेडियम से गांधी पार्क तक सद्भावना दौड़ का आयोजन किया जाएगा। जिला खेल अधिकारी राजेश ओला ने बताया कि राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के आदेशों के तहत इस रैली का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जिले में चल रहे स्वीप अभियान के तहत मतदाता जागरूकता एवं शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रतिभागियों को शपथ भी दिलवाई जाएगी। दोनों वर्गो के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया जाएगा।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आएंगे बिसाऊ

झुंझुनूं : प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 30 सितंबर को एक दिवसीय दौरे पर जिले के बिसाऊ कस्बे में आएंगे। मुख्यमंत्री 10.30 बजे जयपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 11.30 बजे बिसाऊ पहुंचेंगे। यहां पर वे धोलपालिया जोहड़ में आयोजित विभिन्न विकास कायोर्ं के शिलान्यास एवं लोकार्पण समारोह में भाग लेंगे। इसके बाद में दोपहर 1 बजे बीकानेर के लिए रवाना होंगे।