पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया हत्याकांड के मुख्य आरोपी गब्बर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देशन में पुलिस को मिली सफलता पूर्व छात्र संघ राकेश झाझड़िया हत्याकांड का मुख्य इनामी बदमाश गिरफ्तार, हमीरी कला के अरविंद उर्फ गब्बर को उदयपुर से किया गिरफ्तार
झुंझुनू 27 सितंबर। बगड़ थाना पुलिस की टीम ने पूर्व छात्रसंध अध्यक्ष राकेश झाझडिया हत्याकाण्ड में 5000 रुपये के ईनामी गब्बर गैंग के मुखिया अरविन्द उर्फ गब्बर जाट पुत्र सुभाष चन्द्र (24) निवासी हमीरी कला थाना सदर जिला झुझुनूं को खेरवाड़ा-उदयपुर रोड से डिटेन कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
झुंझुनू एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि 9 सितंबर की रात पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझडिया पर लाठी-सरियों से हमला कर हत्या करने का एक मुकदमा मृतक के पिता महेंद्र सिंह द्वारा थाना बगड़ पर दर्ज कराया गया था। जिसमें दिनेश मालसरिया, अरविंद उर्फ गब्बर, प्रदीप मांगवा, देशबंधु, रवि बलौदा, विश्व बंधु, अजीत बाबा, उमेश, सोनू, इमरान, मंजीत झाझरिया, रमेश कुमार, कुलदीप को नामजद कर एक अन्य के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
एसपी कच्छावा ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ तेजपाल सिंह व सीओ रोहिताश लाल देवेन्दा के सुपर विजन एवं थानाधिकारी श्रवण कुमार के नेतृत्व में थाना बगड़ में अलग-अलग टीम गठित की गई। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जयपुर, किशनगढ़, भीलवाड़ा, राजसमंद व उदयपुर में दबिश दी गई।
मुखबिर व साईबर सेल की मदद से पता चला कि आरोपी अरविंद उर्फ गब्बर उदयपुर के आसपास शरण लिए हुए हैं। सूचना पर टीम द्वारा उदयपुर व खेरवाड़ा के बीच पहाड़ों में बसे हुए गांव में सादा वस्त्रो में रेकी कर लोगों से पूछताछ की गई। इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि आरोपी गब्बर उर्फ अरविंद स्विफ्ट कार से खेरवाड़ा से उदयपुर शहर आ रहा है।
सूचना पर हाईवे पर नाकाबंदी की गई। पुलिस की भनक लगते ही आरोपी नाकाबंदी तोड़ भागने लगा। करीब 30 किलोमीटर पीछा कर पुलिस ने गाड़ी को रुकवाया तो नीचे उतरते ही वह फिर से पहाड़ी इलाके में भागने लगा। जिसे घेरा देकर टीम ने दबोच लिया।