नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने का आरोपी गिरफ्तार : कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजा, लड़की लखनऊ रेलवे स्टेशन से बरामद
मुकुंदगढ़ पुलिस ने नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रामस्वरुप बराला ने बताया कि 17 सितंबर को मुकुंदगढ़ के एक जने ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए राजेन्द्र पुत्र शुमरकण मेघवाल निवासी दिसनाऊ पुलिस थाना बलारा जिला सीकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
थानाधिकारी ने बताया कि 21 सितंबर को लड़की को लखनऊ के रेलवे स्टेशन से दस्तयाब कर लिया गया। इसके बाद 26 सितंबर को आरोपी युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया गया।