चोरी हुई गाड़ी को 24 घण्टे में गाड़ी की बरामद

चोरी हुई गाड़ी की बरामद बाड़मेर के बायतु से किया बरामद, नवलगढ़ पुलिस ने घटना के 24 घण्टे में गाड़ी की बरामद, आरोपी गाड़ी को छोड़कर मौके से हुए फरार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

दिनांक 25.09.2022 काे श्री समसुदीन निवासी गाजीयाबाद (यूपी) हाल कस्बा नवलगढ
ने थाना नवलगढ पर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 24.09.2022 काे मैंने मेरी स्काॅपिर्यो गाडी नम्बर
UP 14 EV 1258 को सीकर रोड पर सागर हाेटल के पास मेरे किराये के मकान के बाहर खडी
की थी, आज दिनांक 25.09.2022 को सुबह देखा तो मुझे मेरी स्काॅपिर्याे गाडी नहीं मिली। मेरी
गाडी को रात्री को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गये हैं। इत्यादि रिपोर्ट पर मु न 474/22 धारा
379 भादस मे कायम कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

पुलिस द्वारा की गई कायर्वाही
1. पुलिस द्वारा घटना की सूचना प्राप्त होते ही त्वरित कायर्वाही करते हुए घटनास्थल पर पहुंच
कर घटना की जानकारी लेकर घटनास्थल के आसपास के तथा टाेल नाकाें के सीसीटीवी
फुटेज चैक किये जाकर माल मुल्जिमान की तलाश प्रारंभ की गई।
2. घटना की गम्भीरता काे देखते हुए श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार विशेष टीमाें का गठन किया जाकर माल मुल्जिमान की तलाश प्रारंभ की गई।
3. श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक महोदय जिला झुंझुंनू के निर्देशन में थानाधिकारी नवलगढ श्री
सुनील शर्मा पु.नि. द्वारा माल मुल्जिमान की तलाश हेतु अलग अलग विशेष टीमों का गठन किया गया जिनके द्वारा घटनास्थल तथा आराेपीगण के फरार होने के संभावित स्थानाें के सीसीटीवी फूटेज चैक किये गये तथा माल मुल्जिमान की तलाश थाना ईलाका व आसपास के ईलाके में की गई व राज्य के सभी थानाें में चोरी की स्काॅपिर्याे के हुलिए के आधार पर संभावित स्थानों पर तलाश करने का मैसेज किया गया।
4. पुलिस द्वारा प्रकरण हाजा में चोरी हुई स्काॅपिर्यो गाडी को पुलिस थाना बायतू जिला बाडमेर
के सहयोग से ईलाका थाना बायतू जिला बाडमेर से पीछा कर बरामद किया गया। पुलिस
टीम की घेराबंदी और कायर्वाही के डर से आराेपी गाडी को छोडकर फरार हाे गये। गाडी
को बरामद कर लिया गया है।