राजू ठेठ हत्याकांड के षड्यंत्र व प्राणघातक हमले का मुख्य सूत्रधार गिरफ्तार लॉरेंस बिश्नोई रोहित गोदारा का साथी आरोपी शक्ति सिंह गिरफ्तार
आरोपी से चार पिस्टल 6 अतिरिक्त मैगजीन, एक देसी कट्टा, एक 12 बोर दुनाली बंदूक मय 104 जिंदा कारतूस किए गए बरामद ,पुलिस कप्तान करण शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान दी जानकारी।
शहर के पिपराली रोड़ इलाके में गैंगस्टर राजू चैट और अपनी बेटी की फीस जमा कराने आये नागौर के ताराचंद कड़वासरा की हत्या के मामले में सीकर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य सूत्रधार को मंगलवार की रात जयपुर के कालवाड़ इलाके से गिरफ्तार किया हैं। इसके कब्जे से बड़ी मात्रा में हथियार और कारतूस भी बरामद किये गये हैं। गिरफ्तार आरोपी गैंगस्टर रोहित गोदार और लोरेंस विश्रोई का साथी हैं। इस मामले में पुलिस 22 जनों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी हैं।
विश्रोई की गैंग से जुड़े 27 वर्षीय शक्ति सिंह उर्फ शक्तिमान उर्फ शक्ति पुत्र जगदीश सिंह शेखावत निवासी हरनाथ सिंह की ढ़ाणी कोछोर रोड़, रानोली को शहर कोतवाली प्रभारी पवन कुमार चौबे के नेतृत्व में गठित टीम ने गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि इसी ने राजेन्द्र उर्फ राजू ठेव की हत्या के लिये विदेश में बैठे रोहित गोदारा उर्फ रामवतार स्वामी के साथ मिलकर साजिश रची थी। पुलिस को इसकी कई दिनों से तलाश थी। पुलिस अब आरोपी से हथियार कहाँ से खरीदे इसकी भी जानकारी जुटायेगी।