हनी गैंग का गुर्गा हनी अवैध लोडेड देशी कट्टे के साथ किया गिरफ्तार

हनी गैंग का गुर्गा मुकुल वर्मा उर्फ हनी को अवैध लोडेड देशी कट्टे के साथ किया गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं जिले के चिड़ावा पुलिस व डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ वीडियो वायरल करने वाले हनी गैंग के गुर्गे मुकुल वर्मा उर्फ हनी को अवैध हथियार लोडेड देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

चिड़ावा थानाधिकारी इंद्रप्रकाश में जानकारी देते हुए बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ में अवैध हथियारों पर कार्रवाई करने हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है। इसी की पालना में झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशानुसार अलग-अलग टीमों का गठन किया गया जिसमें चिड़ावा पुलिस थाने की गठित टीम व डीएसटी टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ वीडियो वायरल करने वाले आरोपी मुकुल वर्मा उर्फ हनी निवासी लोहारू रोड वार्ड नंबर 19 पिलानी को गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से पुलिस को अवैध देसी कट्टा लोडेड बरामद हुआ।

पुलिस ने मुखबिर की खास सूचना पर इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया। वहीं पुलिस की पूछताछ में यह भी सामने आया है कि जयवीर गैंग के मुख्य सरगना जय वीर घरडाना को व उसकी गैंग को मारकर गैंग का खात्मा करने के लिए हथियार लाना आरोपी ने पूछताछ में बताया