गैस से भरा टैंकर पलटा : झुंझुनूं आ रहा था टैंकर

गैस से भरा टैंकर पलटा:वडोदरा से गैस भरकर झुंझुनूं जा रहा था, गाड़ी को बचाने के चक्कर में हादसा

गाड़ी को बचाने के चक्कर में गैस से भरा टैंकर सड़क किनारे पलट गया। गनीमत रही कि टैंकर पलटने के बाद गैस लीक नहीं हुई। आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। क्रेन से टैंकर को सड़क किनारे खड़ा करवाया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

हादसा सीकर के लोसल इलाके के कुचामन हाईवे पर हुआ।सवाईमाधोपुर के रहने वाले ट्रक चालक पवन ने बताया कि वह टैंकर को गुजरात के वडोदरा इंडेन गैस प्लांट से भरकर झुंझुनूं लेकर जा रहा था।