
गैस से भरा टैंकर पलटा:वडोदरा से गैस भरकर झुंझुनूं जा रहा था, गाड़ी को बचाने के चक्कर में हादसा

गाड़ी को बचाने के चक्कर में गैस से भरा टैंकर सड़क किनारे पलट गया। गनीमत रही कि टैंकर पलटने के बाद गैस लीक नहीं हुई। आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। क्रेन से टैंकर को सड़क किनारे खड़ा करवाया गया।