Train News शेखावाटी से मुंबई के लिए एक और नई ट्रेन की सौगात

Train News शेखावाटी राजस्थान से मुंबई जाने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा होने लगा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

इसे देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने बीकानेर से मुंबई के बीच एक स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। ये ट्रेन 24 दिसंबर से हर शनिवार को चलेगी। अगले साल 28 जनवरी तक संचालित की जाएगी। जिसके अभी 6 ट्रीप निर्धारित किए गए हैं

ये ट्रेन बीकानेर से चलकर चूरू, सीकर, जयपुर, कोटा के रास्ते बांद्रा टर्मिनस तक चलेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे से जारी शेड्यूल के मुताबिक गाड़ी संख्या 04711 ट्रेन 24 दिसंबर से हर शनिवार को बीकानेर से दोपहर 12.15 बजे रवाना होगी। ट्रेन 20 डिब्बों के साथ संचालित होगी।

जो श्रीडूंगरगढ़, राजलदेसर, रतनगढ़, चूरू, फतेहपुर शेखावाटी, लक्ष्मणगढ़, सीकर, रींगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, नागदा, रतलाम, वडोदरा, सूरत और बोरीवली होते हुए बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। रिटर्न में गाड़ी संख्या 04712 बांद्रा टर्मिनस से 25 दिसंबर से हर रविवार शाम 7.25 बजे रवाना होगी और इन्हीं स्टेशनों से होते हुए अगले दिन रात 12 बजे तक बीकानेर पहुंचेगी।