परिवार के चार लोगों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, एक जयपुर रेफर

परिवार के चार लोगों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

खेत में गाय के बछड़े घुसने पर हुआ विवाद, एक जयपुर रेफर

खेत में गाय के बछड़े घुसने पर झगड़ा हो गया। एक परिवार के लोगों ने दूसरे परिवार पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में मां-बाप, बेटे सहित चार लोग घायल हुए है। एक को गंभीर हालात में जयपुर रैफर कर दिया गया है। वहीं एक को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मामला सूरजगढ़ थाना के भापर गांव का है। हमला करने वाले गाड़ियों में भरकर आए थे, आते ही खेत में काम कर रहे है, एक परिवार के चार लोगों पर कुल्हाड़ी, लोहे की राड व अन्य धारदार हथियार से हमला कर दिया।

हमले में ओमप्रकाश के गंभीर चोट आने पर उसे जयपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं सुशीला का झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।