व्यापारी के बेटे के साथ मारपीट, कुल्हाड़ी से वार कर लूटे 6 लाख
झुंझुनूं जिले के सीहोड़ में बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बुधवार को बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी के बेटे के साथ मारपीट करने के बाद 6 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए. निशांत हरियाणा के रेवाड़ी से कबाड़ी का माल बेचकर वापस नीमकाथाना के लिए लौटा था। पीड़ित की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर किया गया है.
खेतड़ी उपखंड के सीहोड़ एक व्यापारी के बेटे के साथ तीन बाइक सवारों ने मारपीट कर 6 लाख रुपए की लूट की है. जानकारी के अनुसार नीम का थाना निवासी निशांत पुत्र मनोज जाति खटीक उम्र 24 वर्ष रेवाड़ी से कबाड़ का माल बेचकर वापस घर लौट कर आ रहा था. वापस लौटते समय खेतड़ी उपखंड के सीहोड़ गांव के तिराहे पर अज्ञात तीन बाइक सवार आए और उन्होंने निशात के साथ मारपीट कर 6 लाख रुपए से भरा बैग लेकर मौके से फरार हो गए.
घायल निशांत को पुलिस ने खेतड़ी के अजीत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने पीड़ित का प्राथमिक उपचार किया. निशांत के सिर में गंभीर चोट होने की वजह से उसे जयपुर रैफर कर दिया गया