Rajasthan News राजस्थान से बड़ी खबर सामने आ रही है. साल 2024 की दिवाली से पहले प्रदेश की भजनलाल सरकार ने कर्मचारियों को शानदार तोहफा दिया है. एक तरफ राजस्थान की भजनलाल सरकार ने 30 जून को सेवानिवृत्ति के चलते एक जुलाई से वेतनवृद्धि के लाभ से वंचित पेंशनरों को राहत दी है.
वही, दूसरी तरफ सेवारत कर्मचारियों को हॉलीडे के दिनों में भी HRA का भुगतान पाने का हकदार माना है. इन मामलों को लेकर के वित्त विभाग ने अलग-अलग आदेश भी जारी कर दिए हैं.
वित्त विभाग के आदेश के अनुसार, 30 जून को सेवानिवृत्त होने के कारण 1 जुलाई से वेतनवृद्धि के लाभ से वंचित रहे पेंशनरों को राहत दी जाएगी। 1 जुलाई 2006 से 10 अप्रैल 2023 तक के लिए पेंशनरों को नोशनल लाभ मिलेगा, जबकि 11 अप्रैल 2023 से यह लाभ नकद प्रदान किया जाएगा। इस फैसले से कई पेंशनरों को लंबे समय से चल रही समस्या का समाधान मिलेगा।
सरकार ने दिए चार नए जिलों को खत्म करने के संकेत, IPS ट्रांसफर लिस्ट के बाद मिले बड़े संकेत
सेवारत कर्मचारियों के लिए सरकार ने अवकाश के दिनों में भी एचआरए का लाभ देने का प्रावधान किया है। नए आदेश के अनुसार:
•120 दिन तक के अवकाश पर कर्मचारियों को एचआरए मिलेगा।
•मातृत्व अवकाश पर 180 दिन तक एचआरए का लाभ मिलेगा।
•टीबी, कैंसर, कुष्ठ रोग और मानसिक रोगियों के लिए 240 दिन तक एचआरए का लाभ दिया जाएगा।
•प्रतिनियुक्ति और अस्थाई तबादला पर भी कर्मचारियों को एचआरए का लाभ मिलेगा।