Jhunjhunu ज्योति फूड पैलेस का भव्य शुभारंभ

ज्योति फूड पैलेस का भव्य शुभारंभ झुंझुनूं गांधी चौक के पास विश्वकर्मा कॉम्प्लेक्स में ज्योति फूड का उद्घाटन विधिवत हुआ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

उद्घाटन समारोह में विनोद जांगिड़ इस्लामपुर वाले व फ़्यूल मार्ट के निदेसक, राजेंद्र भाम्बू भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, किशोर जांगिड़( सोलाना वाले) के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ

इस अवसर पर रामचंद्र खींचड़ बाकरा, दिलिप मोदी, रवि भूकानिया, पवन सिंगडोदिया ,पंकज जालान, राजू सर्राफ, विनय शाह, राजेश केजड़ीवाल ,ज्योति शूज के प्रोपाइटर विनोद जांगिड़ सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।

आधुनिक फूड का जायका यूवा वर्ग को लुभा रहा है। प्रोपराइटर राकेश कुमार जांगिड़ व राकेश शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि आधुनिक युग की सभी पिज्जा बर्गर चाऊमीन इनकी अच्छे कुक कारीगरों द्वारा कार्य किया जाता है। यह सुविधा आमजन को होगी और बैठने के लिए उचित जगह है ।