आधुनिक जीवन रक्षक सुविधाओ युक्त एंबुलेंस को दिखाई हरी झंडी Jhunjhunu News

झुंझुंनू के उपजिला अस्पताल,नवलगढ़ में आज आधुनिक जीवन रक्षक सुविधाओ युक्त एंबुलेंस को दिखाई हरी झंडी….

नवलगढ़ में चिकित्सा सेवा में विकास के कार्य करवाने के लिए सभी नागरिकों ने मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा का तहेदिल से धन्यवाद दिया…
ज्ञात रहे डॉ. शर्मा ने उपजिला अस्पताल में आधुनिक सुविधाओं युक्त फ्री इलाज व जांच के लिए हमेशा प्रयासरत है…जिससे निर्धन मरीजो को महंगे इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में नही जाना पड़े…
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी सुमन सोनल,झुंझुंनू सीएमएचओ छोटेलाल गुर्जर,नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा,निकाय अध्यक्ष शोयब खत्री,उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया,डिप्टी सतपाल सिंह शेखावत,थानाधिकारी सुनील शर्मा,ब्लाक सीएमएचओ गोपीचंद जाखड़,पीएमओ सुरेश भास्कर,वरिष्ठ चिकित्सक अशोक चतुर्वेदी, डॉ.नवल सैनी,डॉ.साजिद पठान,युवा व्यवसायी अनू महर्षि,लेखाकार शुशील जोशी,पार्षद आमीन सैयद,पार्षद प्रतिनिधि जावेद बिसायती व अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे