दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत
तीन युवकों की मौत, एक घायल
खंडेला – ग्राम होद बस स्टैंड के पास ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत से चार युवक घायल हो गए। घायलों को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया गया व एक युवक को प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रैफर कर दिया गया।
थानाधिकारी घासीराम ने बताया कि होद बस स्टैंड के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में दोनों बाइकों पर सवार चार युवक घायल हो गए। निजी वाहनों की सहायता से राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया गया। व एक युवक राकेश कुमार (25) पुत्र महावीर जाति नायक निवासी कोलसिया नवलगढ़ जिला झुंझुनू को प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रैफर कर दिया गया। समर्थपुरा निवासी विनोद (25) पुत्र कैलाश चंद व दीपक (28) पुत्र जगदीश जाति रैगर तथा कोलसिया नवलगढ़ निवासी अशोक पुत्र चुनाराम जाति मेघवाल की मौत हो गई।
तीनों मृतकों के शवों को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया जहां गुरुवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। समर्थपुरा निवासी मृतक विनोद शादीशुदा था व उसके 2 साल का एक बच्चा है। समर्थपुरा निवासी दोनों जयपुर जा रहे थे।कोलसिया निवासी दोनों युवक आ रहे थे। होद के पास दोनों बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। घायल युवक टक्कर लगने से उछलकर रोड के पास खाई में गिर गया जिससे उसके चोटें आई हैं।