यातायात के नियमों की अनदेखी करने वालों के वाहनों के काटे चालान ।
वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।
झुंझुनूं, 20 अप्रेल 22 झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा आई.पी.एस. के निर्देशन में डॉ० तेजपाल सिंह आर.पी.एस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं शंकरलाल छाबा आर.पी.एस वृताधिकारी वृत झुंझुनूं शहर के सुपरविजन में धर्मेन्द्र कुमार प्रभारी यातायात शाखां पुलिस जाब्ते के साथ झुंझुनूं शहर में अभियान चलाया गया ट्रैक्टर-ट्रॉलियों व गधा-रेहडियों के रिफलेक्टर लगाए गए यातायात शाखा के अधिकारियों / कर्मचारियों के द्वारा एम. वी. एक्ट में अभियान चलाया गया
अभियान के दौरान दौरान काली फिल्म लगे वाहनों व अन्य एम.वी. एक्ट का उल्लघन करने वाले कुल 79 वाहन चालकों के खिलाफ चालान बनाए गए व 01 वाहनो को कागजात के अभाव में 207 एम.वी.एक्ट में जप्त किया गया व कुल 15800 रुपये का जुर्माना वसुल किया गया। वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।
वाहन चालको को हिदायत की गई कि यातायात नियमों का पालन करें व तेज गति से वाहन नहीं चलायें वाहनों के कागजात दुरस्त हालत में व अपने साथ रखें दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने और चौपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने की हिदायत की गई य वाहन चालको को हिदायत की गई कि शराब पीकर वाहन नही चलावे व यातायात नियमों की पुर्णतया पालना करने के लिए समझाईश की गई ।