बस ने स्कूली बच्चों से भरी गाड़ी को मारी टक्कर, दो बच्चों की मौत, 6 हुए घायल
सीकर जिले के पलसाना कस्बे में शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार लोक परिवहन बस ने स्कूली बच्चों को ला रही सवारी गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में लढ़ाणा निवासी दो बच्चों जतिन व सत्यम की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 6 बच्चे घायल हो गए। जिन्हें पलसाना के सामुदायिक अस्पताल ले जाने पर दो बच्चों को सीकर रेफर कर दिया गया। घटना के बाद बस चालक से फरार हो गया। घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने पीछे से आ रही एक लोक परिवहन बस के शीशे तोड़ दिए।
आक्रोशित लोगों ने तोड़े बस के शीशे, लगाया जाम जानकारी के अनुसार सवारी गाड़ी पलसाना की आर्यन स्कूल के लढ़ाणा व किशनपुरा क्षेत्र के करीब 15 बच्चों को लेकर पलसाना की तरफ जा रही थी। इसी दौरान रीको मोड़ पर सीकर से जयपुर की तरफ तेज रफ्तार में जा रही लोक परिवहन बस ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में सवारी गाड़ी पलटते हुए पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें लढाणा के जतिन व सत्यम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कोमल, यशवंत, सिद्धार्थ, पूजा धायल, शुभम व नितेश घायल हो गए। जिन्हें नजदीकी लोगों की मदद से पलसाना अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के बाद बस चालक बस छोड़कर फरार हो गया। घटना की जानकारी पर मौके व अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित लोगों लोक परिवहन बस चालक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर रास्ता जाम कर दिया। गुस्साए लोगों ने पीछे से आ रही एक लोक परिवहन बस के शीशे भी तोड़ दिए। जबकि कई गाडिय़ों को रुकवाकर उनकी सवारी उतरवा दी। सूचना पर एएसपी रामचंद्र मूंड व रानोली थाने का जाब्ता मौके पर पहुंचा। लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है।
लोक परिवहन बस संचालन बंद करने की मांग आक्रोशित लोगों ने पलसाना में लोक परिवहन बस संचालन बंद करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि लोक परिवहन बस तेज रफ्तार में गांव से गुजरती है। जिससे हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है। ऐसे में लोक परिवहन बसों का संचालन बंद किया जाए।