राजस्थान में 17 सितंबर तक बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज, बैंक सहित सरकारी दफ्तर, जानें इसकी वजह

Public Holidays in September: सितंबर का महीना कई खास दिनों के साथ है और इस दौरान बैंक, कॉलेज, स्कूल से लेकर सरकारी दफ्तर तक बंद हैं। कुछ खास अवसर के कारण देश के कई जगहों पर पब्लिक हॉलिडे है। पहले सप्ताह में गणेश चतुर्थी की छुट्टी रही और अब आने वाले 3 से 4 दिन भी कुछ खास अवसर के कारण लोगों की छुट्टी रहेगी। 13, 14, 15, 16 को पब्लिक हॉलिडे रहेगा। जबकि, कुछ जगहों पर 17 सितंबर के दिन भी छुट्टी रहने वाली है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

अजमेर में आज स्कूलों में अवकाश घोषित

कलेक्टर लोकबंधु ने जारी किए आदेश, मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के मद्देनजर जारी किए आदेश, सुरक्षा के तौर पर 12 सितंबर का स्कूलों में अवकाश किया घोषित

क्या 13 सितंबर को छुट्टी है?
13 सितंबर को रामदेव जयंती, तेजा दशमी और खेजड़ली शहीद दिवस के मौके पर सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश रहेगा

लगातार दो दिन बैंक बंद
14 सितंबर और 15 सितंबर 2024 को बैंकों की छुट्टी रहेगी। RBI के दिशा-निर्देशों के अनुसार हर महीने के दूसरे-चौथे शनिवार को बैंकों की छुट्टी रहती है। रविवार को भी बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहती है। 14 सितंबर को दूसरे शनिवार के कारण बैंक बंद है और 15 सितंबर को रविवार के कारण बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी हैं। 15 सितंबर को ओणम (Onam) भी है। इसके अलावा होने के कारण भी पब्लिक हॉलिडे है। इस दिन देश के सभी बैंक, कॉलेज, दफ्तर, स्कूल बंद रहेंगे।

16 सितंबर को छुट्टी रहेगी या नहीं?
16 सितंबर को ईद-ए-मिलाद (Eid-e-Milad) है, जिस दिन को पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन के जश्न के तौर पर मुस्लिम समुदाय द्वारा मनाया जाता है। इस दिन देश के बैंक, स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालयों की छुट्टी रहेगी।

बांसवाड़ा जिले में 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन जिला कलेक्टर द्वारा घोषित स्थानीय अवकाश दिया जाएगा।