तेज रफ्तार पिकअप ट्यूबवेल से टकराई, गाड़ी में लगी भीषण आग

चिड़ावा में भीषण सड़क हादसा: ट्यूब वैल से टकराई तेज रफ्तार कार, गाड़ी में आग लगने से झुलसे तीन लोग

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

पिलानी-ओजटू बाइपास रोड़ पर मंड्रेला चौराहे के पास एक जीप ट्यूब वैल के पिलर से टकरा गई। जिससे जीप में आग लग गई। हादसे में जीप सवार तीन लोगों को मुश्किलों से बाहर निकाला गया।

घायलों में एक को गम्भीर हालत में जयपुर रैफर किया गया है। जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार से जीप आ रही थी। जो अचानक पिलानी-झुंझुनूं बाईपास पर होटल दिल्ली दरबार के सामने जलदाय विभाग की ट्यूब वैल के पिलर से जा टकराई। घटना शाम करीब सात बजे की है।

डीएसटी थाने से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर हुए हादसे में जीप ने आग पकड़ ली। गाड़ी में लगी आग को बुझाने के लिए मौके पर पहुंची सूरजगढ़ से फायर बिग्रेड की गाड़ी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया

मौके पर पहुंचे आबकारी पुलिस के एएसआई राजकुमार और उनके स्टाफ ने स्थानीय लोगों की मदद से जीप में सवार ड्राइवर व अन्य लोगों को बाहर निकाला। इसके बाद सभी को अस्पताल रैफर किया।