पिलानी में दिन दहाड़े अपहरण कर जान से मारने का भय दिखाकर प्लाट की नाेटेरी करवाने वाले गिरफ्तार

पिलानी पुलिस द्वारा कस्बा पिलानी से दिन दहाड़े अपहरण कर जान से मारने का भय दिखाकर प्लाट की नाेटेरी करवाने वाले माेडासिया गैंग का मुख्य सरगना बिंटू उर्फ मिटू माेडासिया को किया गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

श्रीमान महानिरीक्षक जयपुर रेंज, जयपुर श्री उमेश चन्द्र दता आईपीएस व श्रीमान पुलिस अधीक्षक झुन्झुनू श्री प्रदीप माेहन शर्मा आईपीएस के निर्देशानुसार एंव डॉ. तेजपाल सिंह आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक झुन्झुनूं, श्रीमान वृताधिकारी चिड़ावा श्री सुरेश शर्मा आरपीएस के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा पु.नि. थाना पिलानी, मुकेश कुमार उ.नि.
थानाधिकारी थाना सूरजगढ एंव डीएसटी टीम व क्यूआरटी टीम का गठन किया जाकर लूट,
मारपीट व सक्रिय अपराधियाे की धरपकड़ करने का अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम मे पिलानी पुलिस द्वारा बड़ी सफलता हासिल करते हुये कस्बा पिलानी से दिन दहाड़े व्यक्ति का अपहरण कर बंधक बनाकर मारपीट कर जान से मारने का भय दिखाकर प्लाट की नाेटेरी करवाने वाले माेडासिया गैंग का सरगना बदमाश सक्रिय आरोपी बिंटू उर्फ मिंटू माेडासिया पुत्र करण सिंह जाति जाट उम्र 29 साल निवासी सोरडा जदीद (माेडासिया) थाना बहल जिला भिवानी हरियाणा काे थानाधिकारी सिवानी जिला भिवानी हरियाणा द्वारा दिनांक 25.05.2022 काे दस्तयाब किया गया। जिसकाे तफतीश हेतू गठित टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।