झुंझुनू गुढ़ागौड़जी में सड़क हादसे ( GhudaGhorji Pickup Accident )में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वही बताया जा रहा है कि 10 लोग घायल हो गए घायलों को गुढ़ा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद में झुंझुनू बीडीके अस्पताल रेफर किया गया है

घटना लीलो की ढ़ाणी के पास हुई। अनियंत्रित पिकअप अचानक से पलट गई। सभी लोग हीरो की ढाणी बड़ाऊ के बताए जा रहे हैं पिकअप पलटने से महिला समेत आठ लोगों की मौत हो गई है यह घटना उदयपुरवाटी गुढ़ा रोड़ पर हुई है अहीरों की ढ़ाणी के ये लोग लोहार्गल से अस्थि विसर्जन कर लौट रहे थे।

ताजा जानकारी के अनुसार मरने वालो की संख्या 11 पहुँची
झुंझुनू से खेतड़ी उपखंड क्षेत्र के अहीरों की ढाणी गांव के मृतक गिरधारी लाल के परिवार के लोग एक पिकअप में सवार होकर उदयपुरवाटी के लोहार्गल मंदिर में नहाने के लिए गए थे. मंदिर के दर्शन कर वापसी के समय गांव आते वक्त गुढ़ा रोड़ पर लीला वाली ढाणी गांव के पास पिकअप पलट गई. पिकअप के पलटने से मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गई तो वहीं करीब 10 लोग घायल हो गए, जिनको गंभीर अवस्था में झुंझुनू बीडीके अस्पताल रेफर किया गया. बीडीके अस्पताल में इलाज के दौरान दो और लोगों की मौत हो गई. वहीं, जयपुर रेफर किए गए एक युवक की भी मौत हो गई.
उधर, PM नरेंद्र मोदी ने मृतक के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की है। साथ ही, ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है।