Breaking News : झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी में भीषण सड़क हादसा, पिकअप पलटने से 11 की मौत, 7 घायल

झुंझुनू गुढ़ागौड़जी में सड़क हादसे ( GhudaGhorji Pickup Accident )में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वही बताया जा रहा है कि 10 लोग घायल हो गए घायलों को गुढ़ा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद में झुंझुनू बीडीके अस्पताल रेफर किया गया है

घटना लीलो की ढ़ाणी के पास हुई। अनियंत्रित पिकअप अचानक से पलट गई। सभी लोग हीरो की ढाणी बड़ाऊ के बताए जा रहे हैं पिकअप पलटने से महिला समेत आठ लोगों की मौत हो गई है यह घटना उदयपुरवाटी गुढ़ा रोड़ पर हुई है अहीरों की ढ़ाणी के ये लोग लोहार्गल से अस्थि विसर्जन कर लौट रहे थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

ताजा जानकारी के अनुसार मरने वालो की संख्या 11 पहुँची

झुंझुनू से खेतड़ी उपखंड क्षेत्र के अहीरों की ढाणी गांव के मृतक गिरधारी लाल के परिवार के लोग एक पिकअप में सवार होकर उदयपुरवाटी के लोहार्गल मंदिर में नहाने के लिए गए थे. मंदिर के दर्शन कर वापसी के समय गांव आते वक्त गुढ़ा रोड़ पर लीला वाली ढाणी गांव के पास पिकअप पलट गई. पिकअप के पलटने से मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गई तो वहीं करीब 10 लोग घायल हो गए, जिनको गंभीर अवस्था में झुंझुनू बीडीके अस्पताल रेफर किया गया. बीडीके अस्पताल में इलाज के दौरान दो और लोगों की मौत हो गई. वहीं, जयपुर रेफर किए गए एक युवक की भी मौत हो गई.

उधर, PM नरेंद्र मोदी ने मृतक के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की है। साथ ही, ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है।