ब्लॉक स्तरीय हैल्थ मेले में 411 ने लिया निःशुल्क उपचार, 22 ने बनवाये दिव्यांग सर्टिफिकेट, 130 लोगों की हुई एनसीडी स्क्रीनिंग
झुंझुनूं सोमवार को पंचायत समिति में आयोजित ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले में 411 लोगों ने निःशुल्क उपचार का लाभ लिया। मेले का शुभारंभ कलेक्टर श्री लक्ष्मण सिंह कुड़ी व प्रधान श्रीमती पुष्पा चाहर ने किया। बीसीएमओ डॉ मनोज डूडी ने बताया कि मेले में 22 जनो के दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाये गए।
आरबीएसके टीम ने बच्चों की स्क्रीनिंग कर 30 बच्चों को चश्मा वितरित किए। डॉ डूडी ने बताया कि मेले में 87 लोगो ने अपना कोविड टीकाकरण करवाया। मेले में 17 लोगो को ई संजीवनी के जरिये टेली कन्सलटेंसी कर दवा दी गई। मेले में 130 लोगों की एनसीडी रोगों की स्क्रीनिंग की गई।
डॉ डूडी ने बताया कि मेले में पीएचसी अजाड़ी डॉ रेखा और इस्लामपुर की डॉ ललिता शर्मा दोनों चिकित्सा अधिकारियों ने ब्लड डोनेशन भी किया।