Weapons Seized: भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस किए जब्त
झुंझुनूं पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
पुलिस टीम ने भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस किए जब्त, पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा के निर्देशन में हुई कार्रवाई

आदर्श आचार संहिता के दौरान झुन्झुनू पुलिस की अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही
4 मुल्जिमान को गिरफ्तार कर 4 पिस्टल, 3 देशी कट्टे, 2 मैगजीन, 35 जिंदा कारतूस एवं फायर किये हुए 3 खाली केश किये गये जप्त
लोक सभा आम चुनाव 2024 की आदर्श आचार संहिता के दौरान श्री राजर्षि राज IPS पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू के निर्देशानुसार व श्री पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ RPS अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुन्झुनू के मार्गदर्शन में लोकसभा आम चुनाव 2024 निष्पक्ष, स्यतंत्र करवाने हेतु आर्म्स एक्ट के विशेष अभियान के तहत जिला पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए थाना बगड़, चिड़ावा व सिंधाना द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई।
थाना सिधाना द्वारा जे.एम. गैंग के वांछित ईनामी अपराधी एच.एस. योगेश उर्फ योगी को मय अवैध एक पिस्टल, एक देशी कट्टा, 13 जिदा कारतुस सहित गिरफ्तार किया गया एवं एक अन्य अपराधी को मय अवैध एक पिस्टल, एक देशी कट्टा मय 4 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया।

चूंकी अपराधी योगेश उर्फ योगी थाना सिंधाना का एच.एस. भी है एवं बांछित ईनामी अपराधी भी है। जिसके थाना विधाना के मुकदमों के न्यायालय से 4 स्थाई वांरट जारी हो रखे है, 3 आर्म्स एक्ट के प्रकरण, थाना चिड़ावा के 1 प्रकरण व थाना पिलानी के 1 गिरफ्तारी वारण्ट मे फरार चल रहा है। उक्त योगेश उर्फ योगी से सख्ताई से पूछताछ करने पर बताया कि मैंने दो अवैध हथियार व कारतूस रविन्द्र जाट के माध्यम से प्रमोद कुमार जाट निवासी भडूंदा कलां पुलिस थाना बगड़ को दिये थे।
एक हथियार व कारतुस रविन्द्र जाट निवासी कुलोद खुर्द को दिया था जो आज चिड़ावा आया हुआ है। जिसपर थाना बगड़ द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी प्रमोद कुमार के कब्जे से अवैध एक देसी पिस्टल, एक देशी कट्टा, एक पिस्टल की खाली मैग्जीन, छोटे बड़े कुल 16 जिंदा राउंड व तीन फायर किये हुये खाली केश जप्त किये गये एवं थाना चिड़ावा द्वारा आरोपी रविन्द्र कुमार उर्फ रवि के कब्जे से अवैध एक देशी पिस्टल मय मैग्जीन लोडेड दो जिन्दा कारतूस जप्त किये गये।

गिरफ्तार आरोपी-
1. रविन्द्र कुमार उर्फ रयि पुत्र श्री गुलझारीलाल जाति जाट उम्र 42 साल निवासी कुलोद खुर्द थाना सदर झुंझुनू जिला झुन्झुनू
2. योगेश ऊर्फ योगी पुत्र उम्मेद सिंह जाति मेधचाल निवासी सिलारपुरी थाना सिधाना
3. नरेन्द्र ऊर्फ खिल्लु पुत्र महावीर प्रसाद जाति यादव उम्र 32 साल निवासी पुहानिया थाना सिधाना
4. प्रमोद कुमार पुत्र श्री रामेश्वर सिंह जाति जाट उम्र 42 साल निवासी भडूंदा कलां पुलिस थाना बगड़
