IND vs PAK Ahmedabad : भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में मुकाबला
World Cup 2023 IND vs PAK: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज अहमदाबाद के मैदान पर खेला जाएगा।
इस मैच के शुरू होने का सभी फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दोनों ही टीमों ने अब तक खेले अपने दोनों ही मुकाबलों में जीत हासिल की है। विश्व कप 2023 का 12वां मुकाबला बेहद रोमांचक हो सकता है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम आज भारत और पाकिस्तान के बीच 50वें अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करेगा।
– दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम…!!!
भारत-पाकिस्तान ने अब तक खेले दोनों मैच जीते हैं. अगर इस मैच के दौरान मौसम की बात करें तो इससे मुकाबले पर प्रभाव नहीं पड़ेगा. मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं है. अहम बात यह है कि दर्शकों को ज्यादा गर्मी की वजह से परेशान भी नहीं होना पड़ेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक 14 अक्टूबर को बारिश की संभावना नहीं है. मुकाबले के दौरान आसमान साफ रहने की उम्मीद है. अहमदाबाद का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. लिहाजा दिन में ज्यादा गर्मी की संभावना नहीं है. इससे दर्शकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 134 वनडे मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 56 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि पाकिस्तान ने 73 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. लिहाजा आंकड़ों के हिसाब से पाकिस्तान का पलड़ा भारी है. लेकिन उसके लिए अहमदाबाद में जीत दर्ज करना आसान नहीं होगा. भारतीय बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाज भी फॉर्म में है. टीम इंडिया का बॉलिंग अटैक पाकिस्तान के लिए दिक्कत बन सकता है।
भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी वनडे मुकाबला कोलंबो में आयोजित हुआ था. एशिया कप 2023 के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हराया था. वहीं इससे पहले एशिया कप का मुकाबला बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका था. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 2018 में दो मैच खेले थे. टीम इंडिया ने दोनों मैचों में जीत दर्ज की थी. इसके बाद 2019 में एक मैच खेला. भारत ने यह मैच भी जीत लिया था।
Bharat vs Pakistan today Match team player
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, ईशान किशन, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, इमाम उल हक, सऊद शकील, सलमान अली अगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन अली, मोहम्मद वसीम, शाहीन अफरीदी और उस्मान मीर।
कहां पर देख सकते मैच का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग फ्री
भारत-पाकिस्तान के बीच में इस मैच का सीधा प्रसारण भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और फ्री डिश के जरिए डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा. वहीं इस मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर किया जाएगा, जिसको मोबाइल पर यूजर्स फ्री में देख सकते हैं.यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा।
फैंस सुबह 10 बजे से कर सकते हैं स्टेडियम में एंट्री
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 1,32,000 लोगों की बैठने की क्षमता है. इंडिया वर्सेस पाकिस्तान की राइवलरी को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. फैन्स इस मैच को देखने के लिए 14 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से एंट्री कर सकते हैं. स्टेडियम में सुरक्षा इंतजामों को देखते हुए फैन्स सिर्फ पर्स, मोबाइल फोन और दवाइयां ही स्टेडियम के अंदर ले जा पाएंगे. गुजरात क्रिकेट एसोसिशन इस मैच के दौरान फैन्स को मुफ्त में पानी देगा. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर मेडिकल सुविधा भी मुफ्त में मिलेगी.
मैच से पहले म्यूजिकल सेरेमनी
भारत-पाकिस्तान के बड़े मैच में दर्शकों के लिए BCCI ने खास तैयारियां भी की हैं. मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा, लेकिन इससे पहले 12.30 बजे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में म्यूजिकल सेरेमनी होगी, जिसमें शंकर महादेवन, सुखविंदर सिंह और अरिजीत सिंह जैसे सितारे परफॉर्म करेंगे.