Jan Aadhaar Family Members Ekyc Guidelines | जन आधार कार्ड Ekyc नियम | जन आधार केवाईसी करवाते समय ध्यान रखने योग्य बातें | Jan aadhar New Update Family Members Ekyc
Jan Aadhaar Family Members Ekyc Guidelines: राजस्थान के सभी लोगों के लिए बड़ी खबर है,और महत्त्वपूर्ण भी राजस्थान सरकार ने अब सभी के लिए जन आधार फैमिली मेंबर ekyc जरुरी कर दी है। अब आप सभी को Jan Aadhar portal से Jan Aadhaar Family Members Ekyc करवाना होगा। जन आधार का नया अपडेट फैमिली ekyc क्या हे, कैसे आप इसे करवा सकते हैं
Jan Aadhaar Family Members Ekyc क्या है
आप सभी इमित्र धारकों, और सभी राजस्थान के नागरिकों को बता दू की आधार परिवार सदस्य ईकेवाईसी एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा राजस्थान सरकार द्वारा जन आधार परिवार के सभी सदस्यों का आधार से सत्यापन करवा रही हे, ताकि जन आधार में आने वाली सभी दिक्कत दूर हो सके। और जन आधार से मिलने वाले लाभ आपको सही से मिल सकें।
राजस्थान सरकार ने राज्य में रहने वाले सभी नागरिकों के लिए अब जन आधार कार्ड को ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य हो गया है।
Jan Aadhar Card Family Ekyc New Update
आवश्यक सूचना-राजस्थान सरकार की सभी जन-कल्याणकारी योजनाओं में जनआधार कार्ड अनिवार्य हैं अतःसरकार द्वारा अब जनआधार डाटा को और अधिक सुरक्षित किया जा रहा है इसी के तहत अब जनआधार कार्ड में 5 वर्ष से अधिक आयु के सदस्य का आधार ई- केवाईसी किया जायेगा।
आधार ई-केवाईसी के दौरान सदस्य का डाटा ओटीपी या बायोमेट्रिक सत्यापन द्वारा आधार के डेटाबेस से लिया जायेगा जिसमें सदस्य का नाम, जन्मतिथि ,लिंग व फोटो का आधार से सत्यापन होगा सत्यापन के साथ ही यह डाटा ऑटोफिल हो जायेगा और सदस्य संख्या के साथ लिंक हो जायेगा परिवार के
सभी सदस्यों की ई-केवाईसी पूर्ण करवाने के बाद ही जनआधार में अन्य संशोधन हो पायेगे
आधार जानकारी अपडेट करना
आधार जानकारी अपडेट करना: आधार केवाईसी पूरा करने के बाद, जन आधार पोर्टल स्वचालित रूप से आपके आधार में उपलब्ध जानकारी के साथ आपका फोटो, नाम, लिंग और जन्म तिथि अपडेट कर देगा। कृपया ध्यान दें कि एक बार अपडेट होने के बाद इन विवरणों को जन आधार पोर्टल में बदला नहीं जा सकता है। इसलिए आधार KYC करवाते समय सावधानी बरतनी चाहिए
Janaadhar Family Members Ekyc Online Process 2023
जन आधार कार्ड ईकेवाईसी करने के लिए आपको एसएसओ पोर्टल पर जाना होगा और वहां आप जन आधार कार्ड के ऑप्शन में जाकर आधार कार्ड नंबर डालकर ई केवाईसी कर सकते हैं हालांकि यह एक ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है और इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर आपको भविष्य में परेशानी हो सकती है इसलिए आप अपने नजदीकी ईमित्र पर सभी सदस्यों के आधार कार्ड और जन आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन स्लिप ले जाकर ही केवाईसी करवा ले ताकि भविष्य में आपको कोई परेशानी ना आए