
झुंझुनूं : झुंझुनूं के संस्थापक वीरवर झुंझारसिंह की मूर्ति स्थापना और वार्षिक अधिवेशन समारोह जिला मुख्यालय स्थित झुंझार पार्क में आयोजित हुआ।
समारोह की अध्यक्षता सांसद नरेंद्र खीचड़ने की। मुख्य अतिथि जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील, अति विशिष्ट अतिथि नेहरा खांप के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप नेहरा सिरसा, विशिष्ट अतिथि राजेंद्र भांबू, लेफ्टिनेंट जनरल सतपाल कटेवा, पुर्व प्रधान सुशीला सीगड़ा उप सभापति, राकेश झाझड़िया, दाना शिवम अस्पताल जयपुर के डायरेक्टर शालिनी तोमर, राजस्थान युवा जाट महासभा के अध्यक्ष कुलदीप ढेंवा, संस्था अध्यक्ष बजरंगलाल नेहरा, सचिव सुरेश जाखड़, कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह, बलवीर सिंह नेहरा, महेश नेहरा,आशीष नेहरा साहत अनेक गणमान्य लाग उपस्थित हुए।