
उदयपुरवाटी SBI बैंक डकैती की योजना बनाते एक बदमाश गिरफ्तार
बदमाश के कब्जे से अवैध देसी पिस्टल भी की बरामद ,पुलिस को देखकर 4 आरोपी मौके से हुए फरार
मिली जानकारी के अनुसार जयपुर स्टेट हाइवे पर स्थित एसबीआई की शाखा के पीछे बदमाश बड़ी वारदात करने की योजना बना रहे थे। पुलिस से मिल रही जानकारी के अनुसार संभवत आरोपियों का निशाना एसबीआई बैंक था या फिर बैंक से बड़ी रकम लेकर निकलने वाला कोई भी ग्राहक लेकिन मुख्य उद्देश्य डकैती ही था।
पुलिस ने आरोपी के पास से एक देसी पिस्टल बरामद की है। इसके साथ ही बिना नंबर की बोलेरो कैंपर गाड़ी को भी जप्त किया है। जिसके अंदर से पुलिस को एक अन्य पिस्टल की मैगजीन तथा लोहे के पाइप, रोड इत्यादि भी मिले हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी मनदीप सिंह पुत्र दातार सिंह राजपूत निवासी दादिया सीकर को गिरफ्तार किया है। वही उदयपुरवाटी के बस स्टैंड पर पुलिस के पीछा करने के दौरान चार आरोपी मौके से फरार हो गए। वही पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।