सोशल मीडिया पर फायरिंग का वीडियो वायरल करने के आरोप में दो हिस्ट्रीशीटरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोशल मिडिया पर फायरिंग करने का विडियो वायरल कर परिशांति भंग करने के मामले में अमन कुड़ी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार साथ ही सोशल मिडिया पर अपराधिक गैंगों में पोस्ट कर महिमा मण्डन करने के मामले में अरविन्द कुमार हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

थानाधिकारी सरदारमल जाट के नेतृत्व में पुलिस थाना मुकुन्दगढ़ टीम ने सयुक्त कार्यवाही करते हुए 21.02. 2023 को हिस्ट्रीशीटर अमन कुमार द्वारा अपने मित्र सुनिल कुमार बलौदा उर्फ फौजी के हथियार से हवाई फायर करने के विडियो को सोशल मिडिया पर वायरल कर महिमा मण्डन कर थाना क्षेत्र व आमजन में शांति / परिशांति भंग करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है साथ ही थाना मुकुन्दगढ़ के एक अन्य हिस्ट्रीशीटर अरविन्द कुमार द्वारा सोशल मिडिया पर अपराधियों का महिमा मण्डन कर आमजन में भय व्याप्त कर शांति भंग करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।