बहन के ससुराल में फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या

बहन के ससुराल मे भाई की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

मलसीसर कस्बे मे फंदे से झुलता मिला युवक का शव, मृतक सुजानगढ़ चूरू के वार्ड नंबर 14 का राहुल दर्जी, पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर रखवाया मोर्चरी मे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

मलसीसर में अपनी बहन के ससुराल में आए भाई ने सोमवार रात को फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी मंगलवार सुबह मिली। एसएचओ गोपालसिंह ने शव को फंदे से उतरवाकर मलसीसर सीएचसी में रखवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार सुजानगढ़ निवासी राहुल (22) पुत्र देवकरण तीन दिन पहले अपनी बहन के ससुराल मलसीसर आया था। राहुल की दो बहनों का ससुराल मलसीसर में है। सोमवार को वह अपनी बहन सुमित्रा के घर पर था। रात 10 बजे तक सब लोग बातें कर रहे थे। इसके बाद राहुल छत पर सोने चला गया। रात के समय ही उसने कमरे में पंखे से रस्सी का फंदा लगाकर झूल गया जिससे उसकी मौत हो गई। सुबह घरवालों ने उसे फंदे पर देखा तो पुलिस को सूचना दी। मृतक के पिता देवकरण की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज की है।