हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर विडियो वायरल करने पर पति-पत्नी को किया गिरफ्तार

हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर विडियो वायरल करने पर पति-पत्नी को किया गिरफ्तार

अवैध हथियार रखने वाले व आपराधिक गैंग के सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो वायरल करने तथा सोशल मीडिया पर आपराधिक गैंग को फोलो करने वाले अपराधियों के खिलाफ चलाये गये एक विशेष अभियान के दौरान श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. तेजपाल सिंह (RPS) व श्री रोहताश लाल देवन्दा (RPS) वृत्ताधिकारी महोदय वृत्त ग्रामीण झुझुनू के सुपरविजन में आज दिनांक 21.02.2023 को जिला स्पेशल टीम झुन्झुनू एवं पुलिस थाना की संयुक्त टीम द्वारा (1) अमरजीत उर्फ मोटिया पुत्र श्री प्रभुदयाल जाति नायक उम्र 26 साल निवासी हमीर खां का बास पुलिस थाना मलसीसर जिला झुन्झुनू ( 2 ) शिवानी पत्नी अमरजीत जाति नायक उम्र 18 साल निवासी हमीर खां का बास पुलिस थाना मलसीसर जिला झुंझुनूं से सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर हथियार के साथ फायरिंग का वीडियो डालकर आमजन में भय पैदा करने एवं आपराधिक गैंग को फोलो करने के मामले में गिरफ्तार किये गये हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है।