Jhunjhunu News जल्द ही मिलेगी झुंझुनूं को झुंझुनूं बीकानेर बाईपास

जल्द ही मिलेगी झुंझुनूं को झुंझुनू बीकानेर बाईपास

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

18 महीने में झुंझुनूं को बाईपास की सौगात:
फतेहपुर-धारूहेड़ा NH कार्य ने फिर पकड़ी रफ्तार, ओवरब्रिज व एलिवेटेड रोड बनेगा

जयपुर से दिल्ली जाने वाले, फतेहपुर से दिल्ली या जयपुर जाने वालों को आगामी डेढ़ साल में बाइपास मिल जाएगा। इस ब्लू प्रिंट तैयार हो गया है। यह बाईपास करीब 13 किमी का होगा। इससे झुंझुनूं के विकास को भी पंख लग जाएंगे।

धारूहेड़ा से फतेहपुर तक बनने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग का कार्य फिर गति पकड़ने वाला है। जल्द ही बाईपास के टेंडर होने वाले हैं। अधिकतर जगह इसकी कुल चौड़ाई 150 फीट होगी। सड़क के बीच से इसकी चौड़ाई करीब 75 फीट की होगी । इसके अलावा मंडावा व फतेहपुर में भी बाइपास बनेंगे। बाईपास व राष्ट्रीय राजमार्ग का कार्य पूरा होने के बाद दिल्ली जाने में समय कम लगेगा। मार्ग चौड़ा होने से वाहनों की रफ्तार भी बढ़ेगी।

ओवरब्रिज बनेंगे, एलिवेटेड भी होगा काफी हिस्सा
झुंझुनूं शहर में बनने वाले बाईपास की लम्बाई करीब 13 किलोमीटर होगी। खास बात यह है कि इस बाईपास का काफी हिस्सा एलिवेटेड भी रहेगा। ओवरब्रिज भी बनेंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अनुसार यह बाईपास करीब अठारह माह में पूरा हो जाएगा। यह राजमार्ग जिले के विकास को रफ्तार देगा। इसकी गारंटी पांच साल की होगी। हरियाणा से राजस्थान की सीमा पर पचेरी तक का कार्य पूरा हो चुका है। यहां बनेंगे फ्लाईओवर व एलिवेटेड रोड
धारूहेड़ा से फतेहपुर तक बनने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर चूरू रोड, मलसीसर रोड, मंड्रेला रोड पर फ्लाईओवर बनेगा। यहां काफी हिस्से में एलिवेटेड रोड भी बनेगी। इसके अलावा गांवों में जाने वाले मार्ग पर अंडरपास भी बनाए जाएंगे। मंडावा , फतेहपुर व झुंझुनूं में बाईपास बनेंगे। इनका कार्य जल्द शुरू होगा। कार्य शुरू होने के करीब 18 माह में काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद दिल्ली का सफर आसान हो जाएगा।सांसद नरेन्द्र कुमार ने बताया कि फतेहपुर से झुंझुनूं के बीच भी कई जगह पुल व मार्ग का कार्य तेजी से चल रहा है। टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। ये कार्य 18 माह में पूरा कर दिया जाएगा। झुंझुनूं के लोगों पूरे शहर का बाईपास मिल जाएगा। दिल्ली, चिड़ावा, पिलानी से जयपुर, बीकानेर, जैसलमेर जाने वालों को शहर में जाने की जरूरत नहीं रहेगी