Bus Accident ओवरटेक करते हुए लोक परिवहन ने कार को मारी टक्कर

ओवरटेक करते हुए लोक परिवहन ने कार को मारी टक्कर, टक्कर के बाद पलटी बस, एक की मौत, ग्यारह घायल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

टक्कर इतनी जबरदस्त की कार के उड़े परखच्चे, सवारियों से भरी भी बस, लक्ष्मणगढ़ व फतेहपुर पुलिस पहुंची मौके पर

फतेहपुर सदर थाना इलाके में हरसावा गांव के आगे गुरूकुल स्कूल के पास शुक्रवार शाम करीब सवा सात बजे एक लोक परिवहन बस ने ओवरटेक करते हुए अल्ट्रो कार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद सवारियों से भरी बस पलट गई। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई व ग्यारह व्यक्ति घायल हो गए।

घायलों को 108 एंबुलेंस से राजकीय ट्रोमा सेंटर लाया गया। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार व्यक्ति की शव क्षत विक्षप्त होने से पहचान भी नहीं हो सकी। हादसे के बाद भारी जाम लग गया। पुलिस ने साइड से रास्ता तो शुरू करवा दिया लेकिन रात नौ बजे तक बस नहीं हट सकी। डीवाईएसपी राजेश कुमार ने बताया कि हरसावा गांव व गुरूकुल स्कूल के बीच में हादसा हुआ। लोक परिवहन एसी बस जयपुर से बिसाउ की ओर जा रही थी। अल्ट्रो कार सवार फतेहपुर से लक्ष्मणगढ़ की जा रहा था। इसी दौरान बस ओवरटेक करते हुए सामने आई व सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी।

स्थानीय लोग व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को राजकीय धानुका अस्पताल के ट्रोमा सेंटर भिजवाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर दो व्यक्तियों को सीकर रैफर कर दिया व अन्य को भर्ती कर लिया। कईयों के सामान्य चोट आने पर अस्पताल भी नहीं पहुंचें। हादसे की सूचना पर एसडीएम दयानन्द रूयल, नगर पालिकाध्यक्ष मुश्ताक नजमी, इमरान खां सहित बड़ी संख्या में लोग ट्रोमा सेंटर पहुंचे। घटनास्थल पर लक्ष्मणगढ़ डीवाईएसपी श्रवण झरोड़, फतेहपुर डीवाईएसपी राजेश कुमार विद्यार्थी, सदर थानाधिकारी राजेन्द्र कुमार, शहर कोतवाल उदय सिंह यादव व लक्ष्मणगढ़ व फतेहपुर सदर व कोतवाली थाने की पुलिस मौजूद रही।