Rajasthan PTET Exam 2022 आज आयोजित होगी

जोधपुर के जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी की ओर से 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए-बीएड और बीएससी-बीएड के पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए पीटीईटी प्रवेश परीक्षा आज यानि रविवार को आयोजित की जाएगी (Rajasthan PTET Exam 2022 ). यह परीक्षा सुबह 11:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक होगी. 1558 परीक्षा केंद्रों पर 5 लाख 44 हजार 337 परीक्षार्थी अपना भाग्य आजमाएंगे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

प्रदेश में नेट बंदी के बीच आयोजित हो रही विभिन्न परीक्षाओं में परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने से लेकर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस क्रम में आज प्रदेश की एक और बड़ी प्रवेश परीक्षा होने जा रही है. शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में सत्र 2022-23 की परीक्षा के 2 वर्षीय पाठ्यक्रम में 3 लाख 79 हजार 521 परीक्षार्थी बैठेंगे, जिनके लिए 1051 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड पाठ्यक्रम और बीएससी बीएड पाठ्यक्रम में 1 लाख 64 हजार 816 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं. जिनके लिए 507 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र में रिपोर्ट करना होगा. अभ्यर्थी परीक्षा में अपने साथ सिर्फ एडमिट कार्ड, फोटो आईडी और काला रंग का बॉल पेन ही ला सकेंगे. मोबाइल, ब्लूटूथ, स्मार्ट वॉच, काला चश्मा, बंद जूते, और आभूषण पहन कर आना अभ्यर्थियों के लिए वर्जित होगा. इतना ही नही अभ्यर्थियों को हाफ स्लीव शर्ट और चप्पल पहन कर ही परीक्षा देनी होगी. परीक्षार्थी अपने साथ केवल पानी की बोतल ही ला सकते हैं.

किस जिले में कितने सेंटर: इस परीक्षा में कुल 1558 परीक्षा केंद्र होंगे. जिसमें अजमेर में 54, भीलवाड़ा में 32, टोंक में 47, भरतपुर में 75, सवाई माधोपुर में 46, धौलपुर में 24, करौली में 46, बीकानेर में 51, चूरू में 46, श्रीगंगानगर में 26, हनुमानगढ़ में 45, अलवर में 80, जयपुर में 166, झुंझुनू में 11, नागौर में 39, जोधपुर में 88, पाली में 21, सिरोही में 20, झालावाड़ में 30, कोटा में 57, बांसवाड़ा में 46, चित्तौडगढ़ में 17, डूंगरपुर में 44, उदयपुर में 51 सहित राजसमंद में 15 और प्रतापगढ़ में 24 परीक्षा केंद्र शामिल हैं.

झुंझुनूं जिले में रविवार को आयोजित होने वाली पीटीईटी परीक्षा के लिए जिले में बनाए गए 41 परीक्षा केंद्र, झुंझुनूं में 33 तथा बगड़ में बनाए गए 8 केंद्र, जिले में 17410 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, परीक्षा में 11 उड़नदस्ते रखने निगरानी