Jhunjhunu News Breaking
विधानसभा उपचुनाव के मध्यनजर बगड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बगड़ : पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कार से 35 लाख रुपए की ज्वेलरी पकड़ी, साथ ही पुलिस ने कार से 3 लाख 40 हजार रुपये की नगदी भी की बरामद, बगड़ थानाधिकारी हेमराज मीणा की टीम ने नाकाबंदी के दौरान की कार्रवाई, कार चालक हरियाणा के रोहतक निवासी बताया जा रहा है, पुलिस जुटी है मामले की जांच में
उदयपुरवाटी पुलिस ने लूट और अपहरण के 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
ककराना दीपपुरा में लूट और अपहरण के 2 आरोपियों को किया प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार, आरोपी इंद्राज गुर्जर उर्फ टाइगर और ईश्वर गुर्जर को किया गिरफ्तार, आरोपी इंद्राज के 12 और ईश्वर के 6 मामले पहले से है दर्ज, थानाधिकारी राजेश बुडानिया ने दी जानकारी
बाजवा रावतका में गुढ़ागौड़जी पुलिस और आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई
800 लीटर वॉश और एक भट्टी को किया नष्ट, बाजवा रावतका में चलती है अवैध हथकड़ देशी शराब की भट्टिया, गुढा थाने के एसआई उमराव ने दी जानकारी, बाजवा गांव की रोही में बनी हुई थी अवैध शराब की भट्टी
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 9 नवंबर आएंगे झुंझुनूं
CM के प्रस्तावित दौरे को लेकर भाजपाइयों ने तैयारियां की शुरू, प्रस्तावित दौरे को लेकर सभा स्थल जगह का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री
शहर मे रिटायर्ड फौजी का अपहरण कर लूट का मामला
थानाधिकारी पवन चौबे के नेतृत्व मे गठित टीम ने दो ठगो को किया गिरफ्तार, आरोपियों ने पीड़ित को तंत्र विधा से डबल पैसे करने का दिया था झांसा, घर के बाद श्माशान घाट में ले जाकर पूजा पाठ की, फिर लूटे थे 5 लाख 50 हजार रूपए
आधार में बायोमैट्रिक अपडेट करवाना आवश्यक
झुंझुनू : आधार नामांकन और अधिकतम विनियम 2016 के नियम 17 के अनुसार बच्चों की बायोमैट्रिक अपडेट जानकारी को 5 वर्ष की आयु और 15 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर आवेदन करवाना आवश्यक है। आधार में मैनटेडरी
बायोमैट्रिक अपडेट कवरेज बढ़ाने के लिए कैंप आधार नामांकन शिविर का आयोजन किया जाना है। विद्या विहार पिलानी के प्रोग्रामर ने बताया कि 7 और 8 नवंबर को घडावा, खुडानिया, तिगियास में शिविर आयोजित किए जायेंगे।
रैली निकाल कर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
झुंझुनूं, आगामी विधानसभा उप चुनाव में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए स्वीप गतिविधियों के तहत बुधवार को पीरू सिंह सर्किल से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलाश चंद्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान सामाजिक एवं न्याय विभाग के उपनिदेशक डॉ पवन पूनिया, जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह , ब्लॉक एसएसओ डॉ निखिल कुमार भी उपस्थित रहे।
शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए रैली सूचना केंद्र परिसर पहुंची, जहां पर महिला एव बाल विकास विभाग के उपनिदेशक विजेंद्र सिंह राठौड़ ने मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।
एक अवैध पिस्टल सहित आरोपी कपिल कुमार को किया गिरफ्तार
मुकुंदगढ़ : जीपीएस स्कुल के पिछे सोटवारा रोड घोडीवारा खुर्द मे आरोपी कपील कुमार पुत्र श्री प्ररमेशवरलाल जाति मेघवाल उम्र 20 साल निवासी रोलसाबसर तन फतेहपुर पुलिस थाना फतेहपुर सदर के कब्जे से एक अवैध पिस्टल जप्त की
झुंझुनूं विधान सभा उप चुनाव 2024 के दौरान निष्पक्ष व शांति पूर्ण मतदान हेतु किया फ्लेग मार्च
आगामी विधान सभा उप चुनाव 2024 को मध्य नजर रखते हुये निष्पक्ष व शांति पूर्ण मतदान करवाने हेतु सी कम्पनी 5वीं बटालियन आरएसी जयपुर के 63 जवानो व थानाधिकारी सुलताना भजनाराम उप निरीक्षक के साथ ईलाका थाना के संवेदनशील मतदान केन्द्रो केहरपुरा कलां क्यामसर किशोरपुरा,महरमपुर, सोलाना व कस्बा सुलताना में फ्लेग मार्च किया गया।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजस्थान एवं जिला कलेक्टर ने किया स्काउट फ्लैग का विमोचन
झुंझुनू, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में राजस्थान प्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त एवं स्टेट कमिश्नर नवीन महाजन के झुंझुनू आगमन पर स्काउट गाइड संगठन के पदाधिकारियों एवं सचिवों ने सी.ओ. स्काउट महेश कालावत के नेतृत्व में संगठन की परंपरा के अनुसार स्वागत किया।
इस अवसर पर आई.जी. पुलिस अनिल कुमार टांक, जिला कलेक्टर रामावतार मीना, पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी का भी संगठन की परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया।
इस दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त नवीन महाजन एवं आई.जी. पुलिस अनिल कुमार टांक, जिला कलेक्टर रामावतार मीणा, पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने स्काउट गाइड फ्लैग का विमोचन किया। सी. ओ. स्काउट महेश कालावत ने उपस्थित अधिकारियों को फ्लैग (स्टीकर) लगाकर अभियान का शुभारम्भ किया।
सी. ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि यह फ्लैग आमजन को ₹10 में वितरित कर प्राप्त धनराशि से राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली में एक आरक्षित कोष तैयार कर इस राशि का उपयोग संगठन की सेवाभावी गतिविधियों के साथ-साथ विभिन्न आपदाओं जैसे भूकंप ,बाढ़ ,आगजनी, दुर्घटना आदि से पीड़ित व्यक्तियों के लिए किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने उपस्थित सभी स्काउट अधिकारियों से रूबरू हुए झुंझुनू जिले में स्काउट गाइड संगठन की गतिविधियों की जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि विधानसभा उपचुनाव में स्काउट गाइड के माध्यम से स्वीप गतिविधियों को बढ़ावा देते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु सहयोग किया जाए एवं जिला कलेक्टर के निर्देशन में समन्वित रूप से कार्य करें।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त सहायक राज्य संगठन आयुक्त मान महेंद्र सिंह भाटी, सी. ओ. गाइड सुभीता महला, सचिव स्थानीय संघ चिड़ावा महेंद्र सिंह, बुहाना के प्रवीण कुमार, सूरजगढ़ के महेश सैनी, गुढ़ा गौड़ जी जी के मनोहर लाल रणवा, अलसीसर के रामचंद्र मीणा, खेतड़ी सचिव जितेन्द्र कुमार, मंडावा सचिव जयचंद भढ़िया, माननगर सहायक सचिव विजय कुमार गर्वा , पिलानी सहायक सचिव मनोज शर्मा, संयुक्त सचिव मनीषा सैनी, अलसीसर के मुकेश यादव स्काउट मास्टर जोगेंद्र सिंह एवं दिनेश कुमार आदि उपस्थित रहे।