Jhunjhunu News Breaking युवती का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार

अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म मामले में मंड्रेला पुलिस को मिली सफलता

पुलिस ने वारदात के मुख्य आरोपी हिसार निवासी इमरान और अनवर को किया गिरफ्तार, आरोपियों ने इंस्टाग्राम चैटिंग कर पीड़िता से की थी दोस्ती

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

मंड्रेला पुलिस ने 24 घंटे में दोनों आरोपियों को हरियाणा से किया दस्तयाब, फिलहाल दोनों आरोपी से पुलिस की पूछताछ जारी


घटना का विवरणः मामले के अनुसार थाना क्षेत्र की एक युवती ने 27 मार्च को रिपोर्ट दी थी कि वह ऑनलाइन सामान बेचने का काम करती है तथा कंपनी के सामान के प्रचार के लिए वह इंस्टाग्राम काम में लेती है। इसी दौरान 3-4 माह पूर्व हिसार के इमरान ने अपनी आईडी से मैसेज कर कंपनी के सामान को खरीदने का मैसेज भेजा था। इसके बाद वह युवती से चैटिंग करने लगा।

इमरान ने युवती को इंस्टाग्राम आईडी पर अश्लील फोटो व विडियो भी भेजना शुरू कर दिया व उसके साथ उसकी अश्लील फोटो भेजने के लिए दवाब बनाने लगा। फोटो नहीं भेजने पर उसे बदनाम करने की धमकी देने लगा। युवती के मना करने पर 12 मार्च को कस्बे में बाइपास स्थित ई-मित्र की दुकान के निकट से इमरान अपने भाई अनवर व एक मौलवी के साथ गाड़ी में आया और पिस्तौल दिखा कर युवती व उसके परिजनों को मारने डालने की धमकी दी और उसे गाड़ी में बैठा ले गया।

रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों सहित दो-तीन अन्य लड़कों ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। 16 मार्च को युवती किसी तरह उनके चंगुल से निकल भागी थी।

गिरफ्तार आरोपी :

1. अभियुक्त इमरान पुत्र हकीमुदिन जाति तेली मुसलमान उम्र 21 साल निवासी गोरछी पुलिस थाना बालसंमद जिला हिसार हरियाणा

2. अनवर पुत्र हनिफदिन जाति तेली मुसलमान निवासी पुलिस थाना बालसंमद जिला हिसार हरियाणा