Jhunjhunu News कार मे आग लगने से जिंदा जले फौजी के मामला: आग लगने से जलने वाला फौजी नहीं, बल्कि महेश था

बीमा के डेढ़ करोड़ के लिए फौजी ने रचा था हादसे का ड्रामा, मजदूर महेश की हत्या कर अपनी कार में जलाया, ताकि खुद की मौत लगे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

होली की रात मुकुंदगढ़ थाना इलाके के डूंडलोद में बलरिया अंडरपास में कार में आग लगने से जलने वाला फौजी विकास भास्कर नहीं, बल्कि उनके खेत में मजदूरी करने वाला डूंडलोद का महेश मेघवाल था। उसकी हत्या कर शव को कार में जलाया गया था। इस षड्यंत्र महेश मेघवाल की वजह डेढ़ माह पहले करवाई गई डेढ़ करोड़ की बीमा पॉलिसी है। ताकि षड्यंत्रकर्ता हादसे में खुद की मौत बता क्लेम उठा सके। सोर्स-DB

यह था मामला

होली की रात करीब 10 बजे फौजी विकास भास्कर अपने चचेरे भाई रमेश उर्फ सोनू को साथ लेकर ड्यूटी पर जाने के लिए रवाना हुआ था। रास्ते में सोनू को ठेके पर छोड़कर साबुन लाने वापस डूंडलोद गया था। डूंडलोद से लौटते समय अंडरपास में कार में आग लग गई थी, जिसमें विकास की मौत होने का दावा किया जा रहा है। परिजनों ने कार में मिले शव को विकास का मानते हुए अंतिम संस्कार भी कर दिया

इस मामले में नया मोड़ तब आया जब डूंडलोद के उतराधा मोहल्ले के उसी दिन से लापता महेश मेघवाल के परिजनों ने 28 मार्च को मुकुंदगढ़ थाने पहुंचकर कहा कि घटना वाले दिन से महेश लापता है। उसका मोबाइल भी बंद है। वह कंवरपुरा में फौजी विकास भास्कर के पिता के यहां खेत में मजदूरी करता था। घटना के दिन दोनों साथ थे।

डीएनए रिपोर्ट के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंच सकेंगे: -राजर्षि राज वर्मा, एसपी

फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता। जब तक डीएनए रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता। हत्या है या हादसा है, इसकी जांच के लिए सारे एंगल से जांच कर रहे हैं। 13 लोगों की विशेष टीम बनाई गई है। अगले दो तीन दिन में सबकुछ क्लियर हो जाएगा।

मुकुंदगढ़ सीएचसी से किया गया झुंझुनूं के बीडीके में रैफर

फौजी को पुलिस गंभीर हालात में झुंझुनूं के राजकीय बीडीके अस्पताल लेकर पहुंची। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विकास ने जहर खाया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

फौजी विकास भास्कर के शव का हुआ पोस्टमार्टम, मेडिकल बोर्ड और वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम, पूरे समय एसपी राजर्षि राज वर्मा भी रहे मौजूद