Jhunjhunu News in Hindi गाड़ी में आग लगने से जिंदा जला फौजी

गाड़ी में आग लगने से जिंदा जला फौजी

मुकुंदगढ़-बलरिया अंडरपास की घटना, मुकुंदगढ़ पुलिस पहुंची मौके पर, कंवरपुरा निवासी विकास भास्कर की हुई मौत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now
Doctor Farha Mirza Jhunjhunu

जानकारी के अनुसार कंवरपुरा बालाजी डूंडलोद निवासी विकास भास्कर (25) सेना का जवान है, जो वर्तमान में श्रीनगर में पोस्टेड था। करीब एक महीने पहले वह अपने गांव छुट्टी पर आया था। रविवार रात को वापस ड्यूटी पर लौट रहा था। जिसके लिए वे ट्रेन पकड़ने के लिए मुकुंदगढ़ रेलवे स्टेशन जा रहा था।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाने की कोशिश की। लेकिन तब तक विकास पूरा जल चुका था। घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। वहीं मुकुंदगढ़ पुलिस ने भी मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड बुलाई गई है।

जहां कार जली, वहां से कुछ मीटर पहले कार के घसीटने के निशान मिले हैं। वहीं, जवान का मोबाइल भी घटना से कुछ दूरी पर मिला है।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए सभी एंगल से कर रही है जांच