Lok Sabha Election लोकसभा आम चुनाव, 2024 को मध्यनजर रखते हुए आबकारी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई ते हुए 1 हजार शराब की कार्टून जप्त किया जिनकी अनुमानित कीमत 1.05 करोड़ है
आबकारी थानाधिकारी तारांचद जाखड़ ने बताया कि शनिवार रात से ही इनपुट मिल रहा था कि पंजाब निर्मित शराब से भरा हुआ कंटनेर है, जो कि पंजाब के लुधियाना से लोड़ होकर गुजरात के राजकोट जा रहा है। जिसके बाद सीकर रोड पर हवाई पट्टी के पास नाकेबंदी की।
इस दौरान आज अलसुबह पंजाब नंबर कंटेनर आते हुए दिखाई दिया। जिसे रोककर चालक से पूछताछ की तो घबरा गया। उसके बाद कंटेनर की तलाशी ली। जिसमें 1 हजार बीयर के कार्टून मिले। जिसकी बाजार कीमत लगभग 1.05 करोड़ रुपए है।
चुनावों के लिए शराब लेकर आने का अंदेशा
थानाधिकारी ने बताया कि आबकारी पुलिस द्वारा पकड़ी गई अवैध शराब चुनावों के लिए आने का अंदेशा लग रहा है। इतनी बड़ी मात्रा में खुले तौर पर शराब लेकर आने का ये पहला मामला है। इसको देखते हुए आबकारी पुलिस पड़ताल कर रही है।