झुंझुनू की पूजा मोदी फैशन डिज़ाइनिंग में आयी अव्वल Jhunjhunu News

झुंझुनू की पूजा मोदी फैशन डिज़ाइनिंग में आयी अव्वल

झुंझुनू के वार्ड 39 निवासी श्रवण कुमार मोदी की पुत्री पूजा मोदी ने फैशन डिजाइनर जयपुर मै अपना स्थान अववल बनाकर झुंझुनू का नाम रोशन किया है फैशन डिज़ाइनिंग मै प्रतिभागी पूजा मोदी के
अव्वल आने पर लोगो ने सराहना की है फैशन डिसानिंग के प्रायोजक ने इस कांसेप्ट प्रतियोगिता का नाम प्रिंस एंड प्रिंसेस रखा था फैशन शो में देश के 20 से ज्यादा शहरो से आये 100 से अधिक बच्चो ने डिज़ाइनर द्वारा तैयार की गई यूनिक ड्रेसस का रैंप वॉक करके अपना टेलेंट शो किया ,शो के आयोजक अनूप चौधरी व विकाश रुद्रव जी ने पूजा मोदी को अवार्ड देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी