
मंगलवार को अमृता हाट में होगा कवि सम्मेलन का आयोजन
झुंझुनूं, 27 दिसंबर। महिला अधिकारिता विभाग की ओर से शहीद परमवीर पीरू सिंह स्कूल के खेल मैदान में चल रहे अमृता हाट में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में मंगलवार को अमृता हाट में सायं 5.30 बजे से विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि कवि सम्मेलन में अन्तर्राष्ट्रीय कवि सूदीप भोला, श्रंगार रस कवि डॉ. सपना सोनी, हास्य व्यंगकार गोविन्द राठी, देश भक्ति के युवा चर्चित कवि विवेक पारीक एवं हास्य कवि हरीश हिन्दुस्तानी अपनी रचनाएं पेश करेंगे।