पुलिस से मारपीट, एक महिला पुलिसकर्मी सहित आठ घायल:सिहोडिया में लीज चालू करने का विरोध, ग्रामीणों पर लगाया मारपीट का आरोप, पुलिस ने किया ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज
झुंझुनूं के सिंघाना में सिहोङिया की ढाणी में दो दिन पहले लीज चालू करवाने के मामले में आज फिर विवाद हो गया। ग्रामीणों ने लीज चालू करने का विरोध किया। ग्रामीणों ने पत्थरबाजी कर दी, इससे पुलिसकर्मियों सहित आठ दस लोग घायल हो गए। कुछ घायलों को स्थानीय अस्पताल में इलाज करवाया गया, वहीं एक व्यक्ति को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल से जयपुर के लिए रैफर कर दिया गया। आपस की पत्थरबाजी में तीन बाइक और एक जीप भी क्षतिग्रस्त हो गई।
सिंघाना थाना इलाके के सिहोडिया की ढाणी में प्रशासन ने दो दिन पहले एक लीज को शुरू करवाया था। ग्रामीण इस लीज को चालू करने का विरोध कर रहे थे। प्रशासन ने लीज को चालू करवाया दिया था, इसलिए आज काम चल रहा था। ग्रामीणों ने कार्य बंद करवाने की कोशिश की।
थानाधिकारी भजनानाराम ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी। लीज पर ग्रामीण हंगामा कर रहे हैं, लेकिन वे लीज पर पहुंचे तो कोई भी व्यक्ति नहीं था। लेकिन पुलिस की गाड़ी पीछे पीछे ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। देखते देखते पत्थरबाजी शुरू कर दी गई। पत्थरबाजी में एक महिला कांस्टेबल, तीन पुलिसकर्मियों सहित आठ दस लोगों के चोटें आई है।