RAS सुप्रिया को APO होने के बाद कविता को पोस्टिंग,RAS कविता गोदारा को लगाया SDM झुंझुनूं, सुप्रिया पर AAO राजेश बजाड़ ने लगाये थे आरोप
SDM सुप्रिया के APO होने का मामला
AAO राजेश जाखड़ ने लगाए थे आरोप
एक फाइल पर 5 लाख रुपए लेने के आरोप
SDM सुप्रिया द्वारा प्रताड़ित करने के थे आरोप
इस पर एक्शन लेते हुए सुप्रिया को किया APO
कविता गोदारा को लगाया SDM झुंझुनूं
कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश
झुंझुनूं एसडीएम सुप्रिया एपीओ, एएओ ने लगाए थे रुपए मांगने के आरोप
बुधवार देर रात को ही कविता गोदारा ने झुंझुनूं एसडीएम का चार्ज संभाल लिया। चूरू जिले की रहने वाली गोदारा ने तीन अगस्त को सहायक कलक्टर का पद संभाला था। इससे पहले वह सूरजगढ़ व पीलीबंगा में एसडीएम तथा बीकानेर में सब रजिस्ट्रार सहित अनेक पदों पर रह चुकी ।