झुंझुनूं SDM सुप्रिया एपीओ, AAO ने लगाए थे रुपए मांगने के आरोप
Jhunjhunu News उपखंड अधिकारी कार्यालय के एएओ राजेश बजाड़ के वायरल वीडियो के मामले में सरकार ने झुंझुनूं एसडीएम सुप्रिया कालेर को एपीओ कर दिया है।
देर रात कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव अक्षय गोदारा की और से जारी आदेश में उन्हें अपनी उपस्थिति कार्मिक (क-4) विभाग में देने को कहा गया है।

बता दें कि मंगलवार को एसडीएम ने कार्यालय के एएओ राजेश बजाड़ ने एक वीडियो वायरल कर एसडीएम सुप्रिया कालेर पर गंभीर आरोप लगाए थे।
वीडियो में बजाड़ ने कहा था कि एक फाइल के मामले में एसडीएम ने उनसे 5 लाख रुपए मांगे। मना करने पर कहा- उन्हें पैसे मंत्री व प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा तक पहुंचाने पड़ते हैं। ऐसे कैसे काम चलेगा