झुंझुनूं | कार्मिक विभाग ने शनिवार देर रात राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 155 अधिकारियों की तबादला सूची जारी की। इसके अनुसार झुंझुनूं एसडीएम शैलेश खैरवा को घाटोल (बांसवाड़ा) एसडीएम लगाया गया है। उनके स्थान पर रामगढ़ शेखावाटी (सीकर) एसडीएम सुप्रिया (SDM Supriya RAS) को झुंझुनूं एसडीएम लगाया गया है।
आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी
झालावाड़ में सहायक कलेक्टर (प्रशिक्षणाधीन) ओम प्रकाश चंदेलिया को मंडावा एसडीएम तथा पीलीबंगा (हनुमानगढ़) एसडीएम कविता गोदारा को सूरजगढ़ लगाया है। झुंझुनूं में सहायक कलेक्टर (प्रशिक्षणाधीन) गुलाब सिंह वर्मा को एसडीएम छबड़ा (बारां) तथा सहायक कलेक्टर (प्रशिक्षणाधीन) राजेंद्र कुमार को एसडीएम छत्तरगढ़ (बीकानेर) लगाया गया है।
सुप्रिया कालेर आरएएस 2016
प्रथम प्रयास में ही आरएएस बनी गांव श्योदानपुरा की बेटी सुप्रिया
आत्मविश्वास के साथ-साथ कड़ी मेहनत व जुनून से मंजिल तक पहुंचना आसान होता है। यह सम्भव कर दिखाया चूरू तहसील के छोटे से गांव श्योदानपुरा की बेटी सुप्रिया कालेर ने। उन्होंने अपने गांव की पहली आरएएस अधिकारी बनकर नाम रोशन किया। सुप्रिया के आरएएस बनने से ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों में उच्च शिक्षा प्राप्त कर प्रशासनिक सेवा. में जाने के लिए आदर्श प्रस्तुत किया है।
राजस्थान प्रशासनिक सेवा भर्ती परीक्षा 2016 में पहले ही प्रयास में 55वीं रैंक हासिल कर सुप्रिया ने यह साबित कर दिया कि ग्रामीण क्षेत्र की बेटियां भी आरएएस अधिकारी बनकर दायित्व को बखूबी निभा सकती हैं। सुप्रिया ने दसवीं तक की शिक्षा गांव घांघू में प्राप्त की और दसवीं में 93.67 अंक प्राप्त कर मेरिट में स्थान प्राप्त किया। वह हमेशा एकाग्रचित होकर पढ़ती थी । सुप्रिया कालेर ने बी-टेक (कैमिकल इन्जीनियरिंग) आईआईटी रुड़की से की।
सुप्रिया कालेर ने जयपुर से अपना आरएएस का प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रशिक्षण झुंझुनूं में किया। इस दौरान बुहाना एसडीएम पद पर सेवाएं दी। 2019 में श्री गंगानगर में सहायक निदेशक (लोक सेवा) पद पर अपनी सेवाएं दी। 2021 में तबादला होने पर रामगढ़ शेखावाटी सीकर में एसडीएम के पद कार्यरत थी