झुंझुनूं जिले की पहाड़ियों में पैंथर के आने से फैली दहशत
खेतड़ी के सांखड़ा गांव में पैंथर के मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत,बागोर रिजर्व कंजर्वेशन सांखड़ा नर्सरी के पास पैंथर की मूवमेंट
ग्रामीणों ने वन विभाग को दी सूचना, रेस्क्यू टीम पहुंची मौके पर,रेंजर विजय फगेड़िया रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर मौजूद
6 से 7 वर्ष की आयु का बताया जा रहा है मेल पैंथर, ग्रामीणों द्वारा दी गई तस्वीरों में घायल दिख रहा पैंथर, पिछले पैर में दिख रहे चोट के निशान, 3-4 घंटे से एक ही स्थान पर बैठा हुआ है पैंथर, जयपुर से डॉक्टर अरविंद माथुर की टीम आ रही है खेतड़ी, जल्द किया जाएगा पैंथर को ट्रेकुलाइज, रेंजर विजय फागेड़िया ने सावधानी बरतने की आमजन से की अपील