Jhunjhunu News | Video News | झुंझुनूं जिले की पहाड़ियों में पैंथर के आने से फैली दहशत

झुंझुनूं जिले की पहाड़ियों में पैंथर के आने से फैली दहशत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

खेतड़ी के सांखड़ा गांव में पैंथर के मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत,बागोर रिजर्व कंजर्वेशन सांखड़ा नर्सरी के पास पैंथर की मूवमेंट
ग्रामीणों ने वन विभाग को दी सूचना, रेस्क्यू टीम पहुंची मौके पर,रेंजर विजय फगेड़िया रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर मौजूद

खेतड़ी इलाके में जनवरी में भी देखा जा चुका है पैंथर

6 से 7 वर्ष की आयु का बताया जा रहा है मेल पैंथर, ग्रामीणों द्वारा दी गई तस्वीरों में घायल दिख रहा पैंथर, पिछले पैर में दिख रहे चोट के निशान, 3-4 घंटे से एक ही स्थान पर बैठा हुआ है पैंथर, जयपुर से डॉक्टर अरविंद माथुर की टीम आ रही है खेतड़ी, जल्द किया जाएगा पैंथर को ट्रेकुलाइज, रेंजर विजय फागेड़िया ने सावधानी बरतने की आमजन से की अपील